इस हफ्ते की रॉ में पूरे तीन घंटे के दौरान रोमन रेंस नजर नहीं आए। फैंस में इस बात को लेकर चर्चा होती रही कि रोमन रेंस शो में नजर क्यों नहीं आए। अब रिपोर्ट सामने आई है कि रोमन रेंस इस हफ्ते होने वाले लाइव इवेंट्स में भी नजर नहीं आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि दोनों ही सुपरस्टार्स अगले हफ्ते होने वाले रॉ और स्मैकडाउन में दिखेंगे। द बिग डॉग रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते अपना 33वां जन्मदिन मनाया है। ऐसा लगता है कि WWE के बिजी शैड्यूल में से उनके थोड़ा ब्रेक लिया है, ताकि जन्मदिन सेलेब्रेट करने के लिए अपने परिवार और दोस्तों के पास जा सके। WWE हाल ही में यूरोप का 2 हफ्ते का दौरा करके आई है, जहां उन्होंने लगातार लाइव इवेंट्स में हिस्सा लिया। रोमन रेंस ने रॉ के ज्यादातर लाइव इवेंट्स को हैडलाइन किया था। ऐसे में उनका ब्रेक लेना बनता भी है। लाइव इवेंट्स को मिस करने के बाद एजे और रोमन रेंस अगले हफ्ते टीवी पर जरूर नजर आ जाएंगे। WWE रॉ में फिलहाल रोमन रेंस की दुश्मनी जिंदर महल के साथ चल रही है। इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी में कोई भी टाइटल दांव पर नहीं लगा है। पहले जिंदर की वजह से द बिग डॉग मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे और उसके अगले हफ्ते रोमन रेंस द्वारा किए गए अटैक की वजह से जिंदर लैडर मैच नहीं लड़ पाए। WWE ने इस दुश्मनी को देखते हुए मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए दोनों के मैच का एलान कर दिया है। पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रोमन रेंस की गैर मौजूदगी में जिंदर महल ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ IC टाइटल के लिए मैच लड़ा। मैच के दौरान सैथ द्वारा चेयर से किए गए अटैक के कारण मैच को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म किया गया। मैच जिंदर जीते लेकिन वो चैंपियन नहीं बन पाए।