Roman Reigns: WWE रॉ (Raw) में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द मिज़ (The Miz) को एक ही पंच से नॉक-आउट करते हुए उनकी हालत खराब कर दी। रेंस Raw के एपिसोड में एक प्रोमो कट करते हुए नज़र आए और उन्होंने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में लोगन पॉल (Logan Paul) के खिलाफ मैच से पहले हुंकार भरी। WWE Raw में रोमन रेंस ने मिज़ पर हमला करके फैंस को चौंकायारोमन रेंस और पॉल हेमन के साथ ब्लडलाइन के सदस्य मौजूद नहीं थे। रोमन रेंस ने रिंग में एंट्री की और हमेशा की तरह फैंस को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा। ट्राइबल चीफ को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और फिर रेंस ने बताया कि उन्होंने ब्लडलाइन के सभी सदस्यों को अकेला छोड़ दिया है, ताकि वो तालमेल बना सके।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Hey Paul, say something stupid!" #WWERaw #WWE194"Hey Paul, say something stupid!" #WWERaw #WWE https://t.co/JK74bD3Yfqरोमन रेंस ने लोगन पॉल पर निशाना साधा और यह जताने का प्रयास किया कि लोगन पॉल उनके स्तर के विरोधी नहीं हैं। मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने कहा कि वो लोगन पॉल के बारे में बात नहीं करेंगे और उन्होंने अपने स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन को माइक दे दिया। हेमन ने लोगन पर निशाना साधा और फैंस को बताया कि प्रसिद्ध यूट्यूबर असल में शॉन माइकल्स से ट्रेनिंग ले रहे हैं।बाद में पॉल हेमन ने बताया कि लोगन इसके बावजूद भी जीत दर्ज नहीं कर पाएंगे और उन्होंने यहां रेंस के विरोधी का मजाक बनाया। इसी बीच अचानक से द मिज़ आए और किसी को इसका कारण समझ नहीं आ रहा था। मिज़ ने बताया कि वो लोगन को WWE में लेकर आए हैं और उन्हें पता है कि वो बहुत टैलेंटेड हैं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@mikethemiz acknowledges The Tribal Chief! #WWERaw #WWE123.@mikethemiz acknowledges The Tribal Chief! ☝️#WWERaw #WWE https://t.co/bNsRixuxvsसाथ ही मिज़ ने इस बात पर जोर दिया कि डेक्सटर लूमिस उनके पीछे पड़े हुए हैं। इसी कारण उन्होंने रोमन रेंस को एक डील ऑफर की। मिज़ ने कहा कि उनका एक मैच होने वाला है और अगर वो यहां लूमिस को उनसे दूर रखते हैं, तो वो ट्राइबल चीफ को लोगन पॉल की कमजोरी बता देंगे।रोमन रेंस ने पहले एक्टिंग की और बताया कि मिज़ की इस डील से वो खुश हैं। साथ ही उन्होंने मिज़ की तारीफ की लेकिन फिर अचानक से उन्होंने मिज़ पर एक तगड़ा सुपरमैन पंच लगा दिया। फैंस के लिए यह एक बड़ा सरप्राइज था। वो लोगन को चेतावनी देते हुए बैकस्टेज चले गए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।