Sami Zayn & Gunther: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को एक चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में गुंथर (Gunther) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले की स्टोरीलाइन Raw में आगे बढ़ाई गई और यहां ज़ेन को बड़ी हार मिली। WWE Raw में सैमी ज़ेन और ब्रॉन्सन रीड के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच में सैमी ज़ेन ने अच्छा प्रदर्शन किया और ब्रॉन्सन रीड ने लगातार अपनी ताकत द्वारा फायदा उठाने की कोशिश की। मैच के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर स्टेज एरिया पर आ गए और इससे सैमी का ध्यान भटक गया। ब्रॉन्सन रीड ने फायदा उठाया लेकिन सैमी ज़ेन ने दोबारा वापसी की। वो रीड को टक्कर दे रहे थे लेकिन उनका पूरा ध्यान गुंथर पर था। इसी के चलते अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। रीड ने खुद को सैमी ज़ेन की हैलुवा किक से बचाया। उन्होंने पूर्व NXT चैंपियन पर क्लोथ्सलाइन लगाई और सेंटन दिया। View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन्सन रीड ने इसके बाद अपने साइज का फायदा उठाकर सैमी ज़ेन पर सुनामी फिनिशर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। सैमी का WrestleMania से लगभग दो हफ्ते पहले इस तरह से हार जाना चौंकाने वाली चीज़ रही। ज़ेन को कंपनी द्वारा यहां काफी ज्यादा कमजोर दिखाया लेकिन यह असल में एक स्टोरीलाइन का एंगल लग रहा है। WWE Raw में मैच के बाद चैड गेबल ने सैमी ज़ेन को समझाने का किया प्रयास WWE Raw में हार के बाद सैमी ज़ेन ने चैड गेबल को बैकस्टेज कंफ्रंट किया। गेबल ने बताया कि सैमी को ध्यान केंद्रित करना होगा। अल्फा अकादमी के लीडर ने कहा कि गुंथर सिर्फ शारीरिक तौर पर ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी सैमी पर दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे। चैड ने कहा कि सैमी को इसी कारण हार मिली क्योंकि उन्होंने मैच से ध्यान हटाते हुए स्टेज एरिया पर मौजूद गुंथर पर ध्यान दिया। सैमी पूरी तरह से गेबल की बात से सहमत नज़र आए और फिर चले गए। सैमी ज़ेन ने अपने WWE करियर के शुरुआती समय में अंडरडॉग का किरदार निभाया था और ऐसा लग रहा है कि गुंथर के खिलाफ स्टोरीलाइन में भी उन्हें इसी तरह से उपयोग किया जा रहा है।