WWE Raw के एपिसोड की रेटिंग्स में आई भारी गिरावट, कंपनी को हुआ बहुत बड़ा नुकसान

Ujjaval
WWE के Raw शो को हुआ बड़ा नुकसान
WWE के Raw शो को हुआ बड़ा नुकसान

Raw: WWE रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड बहुत ही शानदार रहा था। इसके बावजूद भी Raw के तीसरे घंटे ने व्यूअरशिप के मामले में बहुत संघर्ष किया। Raw के एपिसोड में कई बड़े मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया गया था। WWE अपने अगले इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के लिए अलग-अलग स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ा रहा है।

WWE Raw के आखिरी एपिसोड की व्यूअरशिप आई सामने

Raw के मेन इवेंट में बैकी लिंच का बड़ा मैच देखने को मिला था। इसके बावजूद आखिरी घंटे को कम लोगों ने देखा। हालांकि, डेमोग्राफिक रेटिंग्स में सुधार आया है। एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस और बैकी लिंच के बीच ट्रिपल थ्रेट नंबर 1 कंटेंडर्स मैच देखने को मिला था। इस मैच में डैमेज कंट्रोल की इंटरफेरेंस के कारण द मैन की हार हुई।

Showbuzz Daily के नील्सन के अनुसार Raw के एपिसोड की औसतन व्यूअरशिप USA Network पर 1.536 मिलियन रही। इस शो पर कई बड़े सुपरस्टार्स थे। इसके बावजूद फायदा नहीं देखने को नहीं मिला। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते के मुकाबले 7.91% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले हफ्ते 1.668 मिलियन लोगों ने शो को देखा था।

Raw के पहले घंटे को 1.748 मिलियन व्यूअरशिप मिली (पिछले हफ्ते आंकड़ा 1.951 मिलियन था), दूसरे घंटे को 1.596 मिलियन लोगों ने देखा (पिछले हफ्ते आंकड़ा 1.619 मिलियन था) और आखिरी घंटे ने 1.263 मिलियन व्यूअरशिप हासिल की (पिछले हफ्ते आंकड़ा 1.433 मिलियन था।)

Raw के एपिसोड को 18-49 के डेमोग्राफिक्स में 0.41 रेटिंग मिली। पिछले हफ्ते के मुकाबले 2.50% का सुधार देखने को मिला है। Wrestlenomics के अनुसार 0.41 डेमो रेटिंग का अर्थ 5 लाख 35000 हजार व्यूअर्स हैं। पिछले हफ्ते 5 लाख 26000 हजार व्यूअर्स थे।

Raw का आखिरी एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहा था। इसके बावजूद भी शो में गिरावट देखने को मिलना सही मायने में खराब चीज़ है। WWE के शोज़ पहले से बेहतर हो गए हैं लेकिन अभी भी लग रहा है कि फैंस को आकर्षित करने के लिए साप्ताहिक एपिसोड्स को ज्यादा खास बनाना होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now