WWE समरस्लैम के बाद बार्कलेज़ सैंटर में हुई रॉ की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने की। द बिग डॉग ने फिर मेन इवेंट मैच में फिन बैलर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया। मैच खत्म होने के बाद स्ट्रोमैन ने MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश की, लेकिन डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने शील्ड के रूप में आकर स्ट्रोमैन पर अटैक किया। फिर तीनों सुपरस्टार्स ने स्ट्रोमैन को अनाउंस टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया। रॉ के बाद रोमन रेंस ने ट्विटर के जरिए ब्रॉन स्ट्रोमैन पर निशाना साधा। यूनिवर्सल चैंपियन ने ट्विटर पर लिखा, "तुम शायद भूल गए कि ये हमारा शो है और ये मेरा यार्ड है।"
मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना चैंपियनशिप मैच में फिन बैलर के साथ हुआ। फिन ने रोमन रेंस को कड़ी चुनौती दी, लेकिन जीत रोमन रेंस के हाथ लगी। मैच खत्म होने के समय ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग के बाहर खड़े थे। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद रिंग में आकर रोमन रेंस को किक मारी और अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने के लिए रैफरी को दिया। WWE की अनाउंस जो जो ने मैच की घोषणा की, लेकिन बैल बजने से पहले ही द शील्ड का म्यूजिक बजा। म्यूजिक बजने के बाद शील्ड के रिंग गीयर में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस आए। उन्होंने रिंग के बाहर स्ट्रोमैन को घेर लिया और उन पर धाबा बोल दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन को रोमन रेंस, सैथ और डीन ने अनाउंस टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब का शिकार बनाया। हालांकि मैच के लिए बैल नहीं बजने की स्थिति में लग रहा है कि स्ट्रोमैन के पास मनी इन द बैंक ब्रीफकेस अभी रहेगा। स्ट्रोमैन शील्ड के खिलाफ आने वाले हफ्तों में बदला जरूर लेंगे। समरस्लैम के बाद रॉ की स्टोरीलाइन काफी अच्छी दिशा में जा सकती है।