WWE: WWE के लिए पिछले कुछ दिन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण थे और ड्राफ्ट के आयोजन के साथ दोनों ब्रांड (Raw और SmackDown) पूरी तरह बदल गए हैं। SmackDown के पिछले एपिसोड में ड्राफ्ट की शुरुआत हुई थी और इस हफ्ते हुए Raw के शो के साथ इसका समापन हुआ। इसमें दोनों रोस्टर के सभी सुपरस्टार्स ड्राफ्ट का हिस्सा थे और साथ ही NXT के कुछ सुपरस्टार्स को भी मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया।Roman Reigns@WWERomanReigns#1 @ everything! 🏽🩸#SmackDown #WWEDraft@WWESoloSikoa @HeymanHustle162772342#1 @ everything! ☝🏽🩸#SmackDown #WWEDraft@WWESoloSikoa @HeymanHustleरोमन रेंस एक बार फिर WWE Draft में सबसे पहले चुने जाने सुपरस्टार बने और SmackDown ब्रांड का ही हिस्सा रहने वाले हैं। इसके अलावा बॉबी लैश्ले, ऐज, ड्रू मैकइंटायर, ओस्का, बियांका ब्लेयर, रिया रिप्ली, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोंडा राउज़ी, गुंथर, बेली जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स के ब्रांड अब बदल गए हैं।साथ ही जिंदर महल, वीर महान, सांगा, इंडी हार्टवेल, ग्रेसन वॉलर जैसे सुपरस्टार्स को NXT से मेन रोस्टर में बुलाया गया है। यह रोस्टर 8 मई से मान्य होने वाले हैं। फैंस के मन में कंफ्यूजन होगी कि आखिर कौन सा सुपरस्टार किस ब्रांड का हिस्सा हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Raw और SmackDown में शामिल सभी सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं:WWE Draft 2023 के बाद Raw रोस्टर इस प्रकार है:WWE@WWEWho will make the biggest impact on #WWERaw following the 2023 #WWEDraft?2887486Who will make the biggest impact on #WWERaw following the 2023 #WWEDraft? https://t.co/sAgdwwtJriमेंस रोस्टर - कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, गुंथर, मैट रिडल, ड्रू मैकइंटायर, द मिज़, शिंस्के नाकामुरा, डेक्सटर लूमिस, अपोलो क्रूज़, जेडी मैकडॉनघ, ब्रॉन्सन रीड, जॉनी गार्गानो, ओडिसे जॉन्स, अकीरा टोज़ावा, रिडिक मॉस।विमेंस रोस्टर - रिया रिप्ली (SmackDown विमेंस चैंपियन), लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ (विमेंस टैग टीम चैंपियन), इंडी हार्टवेल, बैकी लिंच, कैंडिस लेरे, नटालिया, सोन्या डेविल-चेल्सी ग्रीन, ज़ोई स्टार्क, पाइपर निवेन, ज़ाया ली, टेगन नॉक्स, एमा, डैना ब्रुक, निकी क्रॉस, कटाना चांस - केडन कार्टर, ट्रिश स्ट्रेटस, रोंडा राउज़ी-शेना बैज़लर।टैग टीम रोस्टर - केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन (टैग टीम चैंपियंस), इम्पीरियम (जियोवानी विंची और लुडविग काइजर), द वाइकिंग रेडर्स (एरिक, आईवार और वैलहला), द मैक्सिमम मेल मॉडल्स (मासे, मानसूर और मैक्सिन डुप्री), इंडस शेर (जिंदर महल, वीर महान और सांगा), न्यू डे (कोफी किंग्सटन और जे़वियर वुड्स), लोस लोथारियस (एंजल-हम्बर्टो), द अल्फा अकादमी (ओटिस और चैड गेबल), रिकोशे-ब्रॉन स्ट्रोमैन और जजमेंट डे (फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो)WWE Draft 2023 के बाद SmackDown रोस्टर इस प्रकार है:WWE@WWEWho will make the biggest impact on #SmackDown following the 2023 #WWEDraft?5358629Who will make the biggest impact on #SmackDown following the 2023 #WWEDraft? https://t.co/5HoseUQdCxमेंस रोस्टर - रोमन रेंस (अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन), ऑस्टिन थ्योरी (यूएस चैंपियन), बॉबी लैश्ले, ऐज, सोलो सिकोआ, पॉल हेमन, कैरियन क्रॉस, एलए नाइट, रिक बूग्स, कैमरन ग्राइम्स और ग्रेसन वॉलर।विमेंस रोस्टर - बियांका ब्लेयर (Raw विमेंस चैंपियन), ओस्का, शार्लेट फ्लेयर, एल्बा फायर-आईला डौन, डैमेज कंट्रोल (बेली, इयो स्काई और डकोटा काई), लेसी एवंस, टमीना, शॉट्ज़ी और स्कार्लेट।टैग टीम रोस्टर - द उसोज़ (जिमी और जे उसो), LWO (रे मिस्टीरियो, सैंटोस इस्कोबार, ज़ेलिना वेगा, जैक्विन विल्डे और क्रूज़ डेल टोरो), द ओसी (एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन और मीचिन), स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजलो डॉकिंस और मोंटोज़ फोर्ड), Hit Row (बी फैब, टॉप डोला और अशांते अडोनिस), द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (शेमस, रिज हॉलैंड और बुच) और प्रिटी डेडली (एल्टन प्रिंस और किट विल्सन)।(नोट: इसमें उन सुपरस्टार्स को शामिल नहीं किया गया है जोकि फ्री एजेंट्स हैं और किसी ब्रांड का हिस्सा नहीं हैं)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।