Raw और SmackDown हाइलाइट्स: Roman Reigns ने डिफेंड की अपनी चैंपियनशिप, WWE चैंपियन की चौंकाने वाली हार

WWE Raw और SmackDown हाइलाइट्स
WWE Raw और SmackDown हाइलाइट्स

WWE SmackDown में क्या-क्या हुआ

Ad

-SmackDown की शुरुआत रे मिस्टीरियो ने की, उनके सैगमेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस भी बाहर आए और दोनों के बीच सहमति बनी कि उनसे Hell in a Cell मैच का अब इंतज़ार नहीं हो रहा है।

-अपोलो क्रूज-कमांडर अजीज की टीम को सैमी जेन के दखल के बाद केविन ओवेंस-बिग ई की टीम पर जीत प्राप्त हुई।

-बैकस्टेज जाकर ओवेंस ने एडम पीयर्स और सोन्या डेविल से WWE Hell in a Cell पीपीवी में जेन के खिलाफ मैच की मांग की, जो उन्हें मिल भी गया।

-किंग ऑफ द रिंग मैच में किंग कॉर्बिन पर जीत के साथ ही शिंस्के नाकामुरा ऑफिशियल तौर पर किंग बन गए हैं।

-बियांका ब्लेयर और बेली के बीच जबरदस्त बहस हुई, जिसमें WWE SmackDown विमेंस चैंपियन ने बेली को Hell in a Cell मैच के लिए चुनौती दी।

-बैकस्टेज जिमी उसो ने रोमन रेंस की ओर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया, लेकिन ट्राइबल चीफ ने उन्हें जे उसो को ढूंढने के लिए भेज दिया, जिमी ने कहा कि उनकी जे उसो से एक हफ्ते से बात नहीं हुई है।

-एंजेलो डॉकिंस और ओटिस के बीच मैच के शुरू होने से पहले ही चैड गेबल और ओटिस ने डॉकिंस पर अटैक कर दिया।

-बैकस्टेज सिजेरो के इंटरव्यू के दौरान सैथ रॉलिंस ने आकर उनका मजाक बनाया।

-मेन इवेंट में रोमन रेंस ने Hell in a Cell मैच में रे मिस्टीरियो को हराकर WWE यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। मैच के बाद जिमी उसो ने बाहर आकर रेंस के साथ जीत को सेलिब्रेट किया।

Ad
Ad
Ad

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications