WWE Raw और SmackDown हाइलाइट्स: रोमन रेंस के SummerSlam मैच का ऐलान, मौजूदा चैंपियन की हुई जबरदस्त तरीके से पिटाई 

WWE SmackDown और Raw हाइलाइट्स
WWE SmackDown और Raw हाइलाइट्स

SmackDown में क्या-क्या हुआ

Ad

-SmackDown की शुरुआत जॉन सीना ने की, जहां उन्होंने रोमन रेंस पर तंज कसे। इस सैगमेंट में बैरन कॉर्बिन ने बाहर आकर सीना से पैसे मांगे, लेकिन कम पैसे मिलने के कारण उन्होंने सीना को मतलबी कह दिया। इस वजह से 16 बार के WWE चैंपियन ने जोरदार AA लगाया।

-रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक की मदद से जिमी उसो पर जीत हासिल की।

-कायला ब्रैक्सटन रिंग में बियांका ब्लेयर का इंटरव्यू ले रही थीं तभी कार्मेला और जेलिना वेगा ने बाहर आकर उनके खिलाफ चैंपियनशिप मैच की मांग की। कार्मेला और वेगा ने मिलकर ब्लेयर पर अटैक कर दिया, तभी SmackDown विमेंस चैंपियन के बचाव में साशा बैंक्स ने धमाकेदार वापसी की।

-रेजिनल्ड और चैड गेबल के WWE 24*7 चैंपियनशिप मैच का परिणाम ओटिस के दखल के कारण डिसक्वालीफिकेशन से आया, इसलिए रेजिनल्ड ने अपने टाइटल को रिटेन किया।

-बैकस्टेज सोन्या डेविल और एडम पीयर्स ने साशा बैंक्स-बियांका ब्लेयर vs कार्मेला-जेलिना वेगा मैच का ऐलान किया।

-रोमन रेंस और फिन बैलर के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में रेंस ने पहले साइन किया। वहीं जब बैलर साइन करने वाले थे तभी बैरन कॉर्बिन ने एंट्री लेकर उनपर अटैक कर दिया। कॉर्बिन ने कॉन्ट्रैक्ट पर अपने साइन करने चाहे, लेकिन तभी जॉन सीना ने एंट्री लेकर कॉट्रैक्ट साइन कर दिया।

-बैकस्टेज पॉल हेमन ने एडम पीयर्स और सोन्या डेविल से पूछा कि क्या ये सब लीगल है। पीयर्स ने साफ कर दिया कि अब WWE Summerslam में रेंस vs सीना मैच होने वाला है।

-सिजेरो, बिग ई और शिंस्के नाकामुरा ने टीम बनाकर अपोलो क्रूज़, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड की टीम का सामना किया। जिसमें नाकामुरा ने आईसी चैंपियन को पिन कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

-ऐज के सैगमेंट में सैथ रॉलिंस ने एंट्री लेकर उनपर अटैक करने के बाद साफ किया कि अगर वो WWE यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए तो ऐज को भी नहीं बनने देंगे।

-मेन इवेंट में साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर ने टीम बनाकर कार्मेला और जेलिना वेगा की टीम पर जीत दर्ज की। विनिंग सेलिब्रेशन सैगमेंट में साशा ने ब्लेयर को बैकस्टैबर मूव लगाकर हील टर्न लिया।

Ad
Ad
Ad

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications