WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड बढ़िया रहा। इस शो में कई मैच और सैगमेंट्स बुक किए गए। इस एपिसोड को लेकर सभी फैंस की राय थोड़ी अलग रही। कुछ को शो पसंद आया लेकिन ज्यादातर फैंस इससे निराश थे। फैंस को जे उसो (Jey Uso) और गुंथर (Gunther) के मैच में उतनी ज्यादा रुचि नहीं दिख रही है। विमेंस टैग टीम टाइटल मुकाबला उतना ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा और इसपर भी फैंस का गुस्सा फूटा।
एक प्रशंसक का मानना है कि WWE को Raw के एपिसोड को 3 घंटे से 2 घंटे का कर देना चाहिए। इसके अलावा भी कई चीज़ों को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आई। कहा जा सकता है कि सभी को WWE से तगड़े शो की उम्मीद थी लेकिन यह साधारण रहा। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालने वाले हैं।
WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं
(WWE Raw का एपिसोड अच्छा रहा लेकिन हमें कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ती हुई नज़र नहीं आई। मैं जे उसो vs गुंथर मैच का इतना बड़ा फैन नहीं हूं लेकिन यह स्टोरीलाइन बढ़िया रह सकती है। मुझे उम्मीद है कि जे उसो, गुंथर को हरा नहीं पाएंगे। शायद जिमी उसो दोबारा टाइटल मैच में जे की हार का कारण बनेंगे, जिससे दोनों के बीच मैच तैयार किया जा सके।)
(मुझे Raw के दौरान नींद आ गई थी। मुझे एपिसोड पसंद नहीं आया। आपको 2 घंटे के शो वाले फॉर्मेट पर जाना होगा क्योंकि 3 घंटे काफी बोरिंग हो जाते हैं।)
(मेरी राय में यह एपिसोड थोड़ा निराशाजनक रहा और कुछ ही रोचक चीज़ें देखने को मिली। इन सभी चीज़ों से मेरी निराशा कम नहीं होगी। मैं आपसे SmackDown में मिलूंगा। धन्यवाद)
(विमेंस टैग टीम मैच काफी लंबा रहा। यह मुकाबला खराब नहीं था लेकिन मुझे लगता है कि ओस्का को सभी के खिलाफ जीतना चाहिए। उनके पास इस डिवीजन को एक बार फिर सही दिशा में लाने क्षमता है।)
(विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच काफी खराब और धीमा रहा। काबुकी वॉरियर्स अभी भी टैग टीम चैंपियंस हैं। मुझे पता है कि यह दोनों टीमें बेहतर काम कर सकती हैं।)