शेमस (Sheamus) ने इस बार WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) और द रॉक (The Rock) को लेकर बड़ा बयान दिया। शेमस ने कहा कि जॉन सीना और द रॉक से बेहतर सुपरस्टार बनकर वो दिखाएंगे और वो इसे साबित करने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सीना और द रॉक अब हॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। WWE में अब दोनों पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। जॉन सीना ने हाल ही में वापसी कर सभी को बड़ा सरप्राइज दिया।
WWE यूएस चैंपियन शेमस ने दिया बहुत बड़ा बयान
WWE SummerSlam में रोमन रेंस का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना के साथ होगा। द रॉक भी इस साल के अंत में शायद WWE रिंग में वापसी करेंगे। Out of Character पॉडकास्ट को दिए गए इंटरव्यू में शेमस ने पहले रोमन रेंस, बॉबी लैश्ले, मैकइंटायर का मजाक बनाया और इसके बाद सीना, द रॉक को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
मैं हमेशा अपने आप को सर्वश्रेष्ठ साबित करूंगा। सीना और द रॉक की वापसी से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं हमेशा सीना और द रॉक को पीछे छोडूंगा। मुझे पता है कि इन दोनों को पीछे छोड़ सकता हूं। आने वाले समय में दोनों का नाम रिंग से मैं हटा दूंगा। पिछले कुछ सालों से मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है। मैंने अपना इगो साइड में रख दिया। दूसरे लोग क्या सोचते हैं उससे मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने बेकार चीजों के बारे में सोचना बंद कर दिया है।
SummerSlam के लिए रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच का ऐलान हो गया है। शेमस की राइवलरी भी इस समय डेमियन प्रीस्ट के साथ चल रही है। पिछले हफ्ते Raw में 43 साल के दिग्गज को प्रीस्ट ने हराया था। अब दोनों के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। शायद SummerSlam के लिए दोनों के बीच ऑफिशियल मैच का ऐलान हो जाएगा।
शेमस इस बार काफी गुस्से में लग रहे हैं और उन्होंने सभी को चुनौती दे दी है। शेमस अपने आप को सभी से सर्वश्रेष्ठ मानते हैं। पिछले कुछ सालों से शेमस ने काफी अच्छा काम WWE में किया है और कंपनी ने भी उन्हें काफी अच्छा पुश दिया।