WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते निकी एश (Nikki ASH) ने शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के खिलाफ MITB ब्रीफकेस कैश इन किया था। निकी एश ने अपने करियर में पहली बार Raw विमेंस चैंंपियनशिप हासिल की। MITB पीपीवी में निकी एश ने लैडर मैच जीता था और जल्द ही इसे कैश इन भी कर दिया। The Sunday Post को हाल ही निकी एश ने अपना इंटरव्यू दिया। निकी एश ने अपनी सफलता का श्रेय बैकी लिंच (Becky Lynch) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को दिया।WWE Raw विमेंस चैंपियन निकी एश ने दिया बड़ा बयाननिकी एश ने साफ कर दिया कि वो बैकी लिंच के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करने के लिए पूरी तरह तैयार है। WWE ने निकी एश को अब काफी तगड़ा पुश दिया है। किसी ने ये चीज सोची नहीं थी लेकिन निकी एश ने अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता हासिल की। इंटरव्यू में निकी एश ने कहा,मैं बैकी लिंच के चैलेंज के लिए तैयार हूं। मुझे भरोसा है कि ऐसा होगा। बैकी लिंच और ड्रू मैकइंटायर मेरे रोल मॉडल हैं। मैं इन दोनों सुपरस्टार्स से काफी प्रेरित हूं। इन दोनों से मैंने काम करना सीखा। WWE चैंपियन कैसे बना जाता है ये दोनों ने ही मुझे सिखाया।बैकी लिंच की वापसी को लेकर पिछले कुछ समय से काफी अफवाहें सामने आ रही हैं। पिछले साल प्रेग्नेंसी के कारण बैकी लिंच ने Raw विमेंस चैंपियनशिप छोड़ दी थी। बैकी लिंच ने असुका को ये चैंपियनशिप दे दी। इसके बाद से अभी तक बैकी लिंच रिंग में नजर नहीं आईं।Raw में निकी एश और बैकी लिंच का कई बार आमना-सामना हो चुका है। इस समय स्थिति कुछ अलग है। तब बैकी लिंच चैंपियन थीं लेकिन अब चैंपियनशिप निकी एश के पास हैं। एक बात तय है कि बैकी लिंच वापसी के बाद टाइटल पिक्चर में जरूर आएंगी। अगर वो वापसी करेंगी तो फिर निकी एश को जरूर चुनौती देंगी। फैंस काफी लंबे समय से बैकी लिंच का रिंग में इंतजार कर रहे हैं। लिंच की वापसी के बारे में अभी तक कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई हैैं।Beautiful day in Fort Worth Texas. I really hope no one gets taken out of this ladder match. #MITB pic.twitter.com/yTWevpBUJ6— The Man (@BeckyLynchWWE) July 18, 2021