5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें स्टैफनी मैकमैहन के हाथों जोरदार थप्पड़ खाने पड़े

स्टैफनी मैकमैहन WWE के एक ऊँचे ओहदे वाली महिला एग्जीक्यूटिव हैं। वो कम्पनी में बड़े पद संभालने के साथ साथ ऑन स्क्रीन भी कई अद्भुत कहानियों का हिस्सा रही हैं। अपने पिता द्वारा स्थापित की गई कंपनी WWE के साथ ही वो बड़ी हुई हैं, और उन्हें ये मालूम है कि कहानियों को आगे बढ़ाने के लिए या तो उनमें जुड़ना पड़ता है या उनके विरुद्ध जाना पड़ता है। इसी प्रयास में स्टैफनी ने कई बार अपने हाथों के द्वारा भी इस चीज़ को स्थापित किया है। फिर चाहे वो बटिस्टा हों, या डैनियल ब्रायन, रोमन रेंस हों या फिर ब्रॉक लैसनर। इस क्रम में उन्होंने अपने पिता विंस मैकमैहन को भी तमाचे रसीद दिए हैं। आज हम आपको उन 5 पलों के बारे में बताने वाले हैं:

Ad

बतिस्ता

बतिस्ता ने WWE रिंग में एक लंबा समय गुजारा है। वो एवोल्यूशन का हिस्सा रहे और उससे बाहर भी रहे। इस दौरान उनके कई फिउड्स हुए, जिनमें वो कभी रे मिस्टिरियो से लड़ते हुए नज़र आए तो कभी ट्रिपल एच से। शायद ही उन्होंने कभी सोचा होगा कि एक दिन स्टैफनी मैकमैहन के एक चांटे की वजह से उनको एक नई कहानी मिलेगी। ये बात हो रही है 2014 के रॉ की जहां स्टैफनी मैकमैहन, रैंडी ऑर्टन आपस में बातचीत कर रहे होते हैं, जब बतिस्ता एकाएक एंट्री करते हैं और ये तीनों WWE चैंपिनशिप के साथ साथ ट्रिपल एच के बारे में बात करने लगते हैं। उस समय स्टैफनी बतिस्ता द्वारा कहे कुछ शब्दों की वजह से आहत हो जाती हैं, और वो बतिस्ता पर थप्पड़ रसीद देती हैं।

youtube-cover
Ad


रोमन रेंस

अगर रोमन रेंस आज भी बेबीफेस हैं तो उसकी एक बड़ी वजह है स्टैफनी मैकमैहन का वो हील लुक जो उन्होंने 2015 के समय पर धारण किया था जिसके आधार पर उन्होंने रोमन को पुश देनी चाही थी। उस समय सर्वाइवर सीरीज में रोमन ने ट्रिपल एच पर एक वार कर दिया था, जिसकी वजह से स्टैफनी उनसे नाराज़ थीं और वो रोमन को इसके लिए सज़ा देना चाहती थीं। उस समय रोमन रिंग में आ गए और स्टैफनी की उनसे बहस हो गई, जिसकी वजह से उन्होंने रोमन को एक थप्पड़ रसीद दिया। इस दौरान उन्हें कई सारे थप्पड़ पड़े लेकिन इस हील लुक से रोमन को काफी फायदा हुआ।

youtube-cover
Ad


डेनियल ब्रायन

अगस्त 2013 से शुरू हुआ इनका फिउड एक अलग ही स्तर पर था। इस फिउड में भले ही ट्रिपल एच जुड़े हुए थे, लेकिन ये तो सभी जानते हैं कि स्टैफनी मैकमैहन ने इस फिउड को और आगे बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाई। सबसे पहले तो उन्होंने डैनियल ब्रायन को एक B+ प्लेयर कहा और उसके बाद हर वो मौका तलाशा जिसमें वो ब्रायन को नीचा दिखा सकें। 17 मार्च 2014 के रॉ एपिसोड के दौरान स्टैफनी ने पुलिस को बुलाकर डेनियल ब्रायन के हाथों में हथकड़ी लगवा दी। इसके बाद ट्रिपल एच ने उन्हें बुरी तरह से मारा। फिर स्टैफनी ने भी थप्पड़ मारकर डेनियल ब्रायन पर अपने हाथ साफ किए।

विंस मैकमैहन

स्टैफनी मैकमैहन ने ना सिर्फ अपने भाई शेन, माँ लिंडा या पति ट्रिपल एच को थप्पड़ रसीद किया है, बल्कि अपने पिता को भी थप्पड़ रसीदने में भी वो पीछे नहीं रही हैं। उस समय उनका अपने पिता से ऑन स्क्रीन एक फिउड चल रहा था जिसके जवाब में उन्होंने ये कदम उठाया था जो फैंस को पसंद आया था।

जॉन सीना

17 नवंबर 2014 को हुई WWE रॉ के दौरान स्टैफनी मैकमैहन ने सीना को जोरदार थप्पड़ जड़ा था। हालांकि उसके बाद सीना का साथ WWE के कुछ सुपरस्टार्स ने दिया और सीना ने ट्रिपल एच को खूब धोया।

youtube-cover
Ad


Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications