रोमन रेंस
अगर रोमन रेंस आज भी बेबीफेस हैं तो उसकी एक बड़ी वजह है स्टैफनी मैकमैहन का वो हील लुक जो उन्होंने 2015 के समय पर धारण किया था जिसके आधार पर उन्होंने रोमन को पुश देनी चाही थी। उस समय सर्वाइवर सीरीज में रोमन ने ट्रिपल एच पर एक वार कर दिया था, जिसकी वजह से स्टैफनी उनसे नाराज़ थीं और वो रोमन को इसके लिए सज़ा देना चाहती थीं। उस समय रोमन रिंग में आ गए और स्टैफनी की उनसे बहस हो गई, जिसकी वजह से उन्होंने रोमन को एक थप्पड़ रसीद दिया। इस दौरान उन्हें कई सारे थप्पड़ पड़े लेकिन इस हील लुक से रोमन को काफी फायदा हुआ।
Edited by Staff Editor