डेनियल ब्रायन
अगस्त 2013 से शुरू हुआ इनका फिउड एक अलग ही स्तर पर था। इस फिउड में भले ही ट्रिपल एच जुड़े हुए थे, लेकिन ये तो सभी जानते हैं कि स्टैफनी मैकमैहन ने इस फिउड को और आगे बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाई। सबसे पहले तो उन्होंने डैनियल ब्रायन को एक B+ प्लेयर कहा और उसके बाद हर वो मौका तलाशा जिसमें वो ब्रायन को नीचा दिखा सकें। 17 मार्च 2014 के रॉ एपिसोड के दौरान स्टैफनी ने पुलिस को बुलाकर डेनियल ब्रायन के हाथों में हथकड़ी लगवा दी। इसके बाद ट्रिपल एच ने उन्हें बुरी तरह से मारा। फिर स्टैफनी ने भी थप्पड़ मारकर डेनियल ब्रायन पर अपने हाथ साफ किए।
Edited by Staff Editor