Bayley: अगले साल 28 जनवरी को WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) का आयोजन होगा। अभी से इस शो को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। WWE दिग्गज और विमेन सुपरस्टार बेली (Bayley) ने इस बार बड़ी बात कही। उन्होंने मेंस रंबल मैच के विजेता के नाम का संभावित ऐलान कर दिया। बेली का कहना है कि सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) अगले साल मेंस रंबल मैच जीतने के प्रबल दावेदार होंगे।WWE Clash at the Castle इवेंट में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस हारने वाले थे लेकिन अचानक उनके कजिन भाई सोलो सिकोआ ने आकर उन्हें बचा लिया। कुछ समय पहले ही रोमन रेंस ने सिकोआ को The Bloodline में ज्वाइन कराया। इस समय ब्लू ब्रांड में जबरदस्त काम सिकोआ कर रहे हैं। WWE सुपरस्टार बेली ने सोलो सिकोआ को लेकर दिया बहुत बड़ा बयानSportskeeda Wrestling को हाल ही में बेली ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर उन्होंने अगले साल मेंस रंबल मैच के विजेता को प्रेडिक्ट किया। बेली ने कहा, मैं अपना वोट सोलो सिकोआ को दूंगी क्योंकि वो बहुत ही शानदार हैं। इस समय वो चर्चा का विषय भी बने हैं। मेरी नज़र में दूसरे रेसलर मैडकैप मॉस होंगे। वैसे कुछ हद तक बेली ने सही बात कही। WWE ने इस बात के संकेत दे दिए है कि सोलो सिकोआ को आगे बड़ा पुश दिया जाएगा। किसी भी सुपरस्टार को बड़ा पुश Royal Rumble में ही दिया जाता है। जिस सुपरस्टार को पुश दिया जाता है उसकी किस्मत इस इवेंट के बाद खुल जाती है। शायद अगले साल सोलो सिकोआ का नंबर हो सकता है। मौजूदा समय में भी सिकोआ अच्छा काम कर रहे हैं। रिंग में उनका एक्शन तगड़ा रहता है। The Bloodline में आने के बाद सिकोआ को और भी फायदा हुआ। रोमन रेंस, द उसोज और पॉल हेमन का समर्थन उन्हें मिला। इसके अलावा सैमी ज़ेन भी उनका साथ दे रहे हैं। अब देखना होगा कि बेली की भविष्यवाणी अगले साल सही होगी या नहीं। Bayley@itsBayleyWWEThe tag team division is alive!!!!!!!!Let’s keep building this division, we welcome ANYONE to step up. Just know that we will be sitting at the top.7028730WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।