WWE: WWE इस हफ्ते रॉ (Raw) की 30वीं सालगिरह मनाने वाली है और रॉ के इस एपिसोड के लिए पहले ही कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। कई दिग्गज सुपरस्टार्स भी इस हफ्ते Raw के एपिसोड का हिस्सा बनने वाले हैं। अब Raw के खास एपिसोड से पहले बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को बड़ी धमकी दे दी है।Bobby Lashley@fightbobbyTime to finally teach you a lesson, punk. Especially on a night like #WWERAW 30 where we celebrate the past, it’s about time you respect the people that blazed a path to get you here. @_Theory1 @WWE2249207Time to finally teach you a lesson, punk. Especially on a night like #WWERAW 30 where we celebrate the past, it’s about time you respect the people that blazed a path to get you here. @_Theory1 @WWE https://t.co/oDR1fVkfD5ऑस्टिन थ्योरी ने Survivor Series WarGames में बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस को हराकर अपने करियर में दूसरी बार यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। बता दें, रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में बॉबी लैश्ले नंबर वन कंटेंडर मैच जीतकर यूएस चैंपियनशिप के नए चैलेंजर बने थे। अब ऑस्टिन थ्योरी को इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है।इस बड़े मैच से पहले बॉबी लैश्ले ने ऑस्टिन थ्योरी को धमकी देते हुए कहा-"तुम्हें सबक सिखाने का वक्त आ चुका है। खासकर, Raw 30 जैसी रात में जहां हम अतीत को सेलिब्रेट करेंगे। यह समय है उन लोगों का सम्मान करने का जिनके नक्शे-कदम पर चलकर हम आज यहां पहुंच पाए हैं।"WWE Raw सुपरस्टार बॉबी लैश्ले ने ऑस्टिन थ्योरी के यूएस चैंपियन के रूप में पहले टाइटल रन का अंत किया थाBobby Lashley@fightbobbyTHREE TIME US CHAMP!! Vegas y’all were on !! #AllMighty Nation stand up!! #MITB152121517THREE TIME US CHAMP!! Vegas y’all were on 🔥!! #AllMighty Nation stand up!! #MITB https://t.co/ZemN2reoCYWWE में पिछले साल ऑस्टिन थ्योरी ने फिन बैलर को हराकर अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद बॉबी लैश्ले ने ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में एंट्री की थी। यही नहीं, बॉबी लैश्ले ने Money in the Bank 2022 में ऑस्टिन थ्योरी को हराकर उनके यूएस चैंपियनशिप रन का अंत कर दिया था।इसके बाद थ्योरी को SummerSlam 2022 में बॉबी लैश्ले के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप के लिए रीमैच दिया गया था। इस मैच में बॉबी ने 5 मिनट के अंदर ही थ्योरी को हरा दिया था। यह देखना रोचक होगा कि ऑस्टिन थ्योरी इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल बचा पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।