WWE Raw में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का स्टील केज मैच में ओमोस (Omos) से सामना होना है। इस बड़े मैच से पहले लैश्ले ने 7 फुट लंबे ओमोस को कड़ी चेतावनी दे दी है। बता दें, बॉबी लैश्ले ने मार्च में वापसी करते हुए ओमोस के साथ फिउड की शुरुआत की थी और इसके बाद लैश्ले ने WrestleMania 38 में ओमोस को हराया था। इस इवेंट के बाद MVP ने बॉबी लैश्ले को धोखा देते हुए ओमोस की टीम जॉइन कर ली थी। इसके बाद लैश्ले को MVP के दखल की वजह से WrestleMania Backlash में ओमोस के खिलाफ हार मिली थी। बार-बार MVP के दखल से तंग आकर बॉबी लैश्ले ने ओमोस के खिलाफ स्टील केज मैच की मांग कर दी। इस मैच से ठीक पहले बॉबी लैश्ले ने ओमोस को धमकी देते हुए कहा-"कल। हम दोनों स्टील केज में बंद होंगे। जिसे आप कंट्रोल नहीं कर सकते उसे आप रोक नहीं सकते।"बॉबी लैश्ले को विश्वास है कि MVP स्टील केज मैच में दखल नहीं दे पाएंगे लेकिन इस बात की संभावना है कि MVP ने ओमोस के साथ मिलकर इस मैच के लिए जरूर कोई प्लान बना रखा होगा। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि बॉबी लैश्ले इस मैच में ओमोस को हराकर उनसे अपना बदला ले पाते हैं या नहीं। WWE Raw सुपरस्टार सेड्रिक एलेक्जेंडर ने MVP की टीम जॉइन करने की इच्छा जाहिर की हैWWE@WWEWhen @CedricAlexander interrupts The #VIPLounge.@The305MVP @TheGiantOmos #WWERaw736152When @CedricAlexander interrupts The #VIPLounge.@The305MVP @TheGiantOmos #WWERaw https://t.co/gSMN2MZJGFसेड्रिक एलेक्जेंडर पिछले कुछ हफ्तों से MVP की टीम जॉइन करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें, ये दोनों हर्ट बिजनेस फैक्शन में साथ मिलकर काम कर चुके हैं और बॉबी लैश्ले ने सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन को अपनी टीम से निकालते हुए हर्ट बिजनेस फैक्शन का अंत कर दिया था। सेड्रिक एलेक्जेंडर एक बार फिर हर्ट बिजनेस फैक्शन को अस्तित्व में लाना चाहते हैं और फर्क सिर्फ इतना होगा कि इस बार बॉबी लैश्ले इस फैक्शन का हिस्सा नहीं होंगे। यह देखना रोचक होगा कि सेड्रिक एलेक्जेंडर को इस चीज़ में सफलता मिल पाती है या नहीं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।