WWE: WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन डकोटा काई (Dakota Kai) ने हाल ही में अपने साथी बेली (Bayley) से माफी मांगी और रॉ (Raw) में हुई घटना इस चीज़ के पीछे की बड़ी वजह बनी। बता दें, इस हफ्ते Raw में बैकी लिंच (Becky Lynch) और बेली के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी आगे बढ़ती हुई दिखाई दी। इस सैगमेंट के दौरान बेली और बैकी लिंच ने एक-दूसरे को काफी भला-बुरा कहा।वहीं, बेली ने सैथ रॉलिंस का जिक्र करते हुए भी बैकी लिंच पर तंज कसा। जल्द ही, बैकी लिंच ने अगले हफ्ते Raw में बेली को स्टील केज मैच के लिए चैलेंज कर दिया। शुरूआत में बेली ने इस मैच में कम्पीट करने से इंकार कर दिया। इसके बाद बैकी लिंच वहां डकोटा काई को लेकर आईं और उन्होंने धमकी दी कि अगर बेली मैच लड़ने के लिए तैयार नहीं होती हैं तो वो डकोटा की टांगे तोड़ देंगी।𝖈𝖍𝖆𝖗𝖑𝖎𝖊𝖌𝖎𝖗𝖑 🎮@ImKingKota sorry @itsBayleyWWE4398306❤️ sorry @itsBayleyWWE https://t.co/XyS05xCE2kइसके बाद बेली को मजबूरन स्टील केज मैच में बैकी लिंच का सामना करने के लिए हामी भरनी पड़ी। इस हफ्ते Raw के एपिसोड के बाद डकोटा काई ने बेली से ट्विटर के जरिए माफी मांगी। ऐसा लग रहा है कि डकोटा काई इस चीज़ से खुश नहीं हैं कि उनकी वजह से बेली को अगले हफ्ते Raw में स्टील केज मैच में बैकी लिंच का सामना करना होगा।WWE सुपरस्टार बेली ने बैकी लिंच द्वारा उनपर लगाए गए बड़े आरोप का दिया जवाबBayley@itsBayleyWWEtwitter.com/beckylynchwwe/…The Man@BeckyLynchWWEI guess it’s not just my spot she’s after. #WWERAW9052485I guess it’s not just my spot she’s after. #WWERAW https://t.co/7G7JF2ZF4Ftwitter.com/beckylynchwwe/… https://t.co/JoHXjLcXXIबैकी लिंच ने Raw के एपिसोड के बाद ट्विटर पर बेली और सैथ रॉलिंस की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए दावा किया कि बेली उनके पति सैथ रॉलिंस को चुराने की कोशिश कर रही हैं। इस फोटो में बेली बैकस्टेज सैथ रॉलिंस को हग करती हुए दिखाई दे रही हैं। जल्द ही, इस ट्वीट ने बेली का ध्यान खींचा और उन्होंने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपनी एक एनिमिनेशन पोस्ट की।देखा जाए तो मौजूदा समय में बेली और बैकी लिंच की दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है और अगले हफ्ते Raw में होने जा रहे स्टील केज मैच के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के पास इस दुश्मनी को पूरी तरह समाप्त करने का मौका होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।