Elias: WWE सुपरस्टार इलायस (Elias) ने रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड के बाद सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) को बड़ी धमकी दी है। बता दें, रोमन रेंस (Roman Reigns) के आदेश के बाद द ब्लडलाइन इस हफ्ते Raw में सुपरस्टार्स पर हमला करते हुए दिखाई दिए थे और इस दौरान इलायस एक बार फिर द ब्लडलाइन के हमले का शिकार बने थे।सोलो सिकोआ ने इलायस पर उन्हीं की गिटार से अटैक किया था। इससे पहले Raw के एक एपिसोड के दौरान द ब्लडलाइन ने इलायस के साथी मैट रिडल को भी चोटिल कर दिया था। इलायस यह सब भूले नहीं हैं और उन्होंने Raw Talk पर केथी केली को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा-"द ब्लडलाइन ने मुझसे लगभग सबकुछ छीन लिया है। उन्होंने मुझसे मेरा पार्टनर छीना। उन्होंने पिछले हफ्ते मेरा करियर खत्म करने की कोशिश की और आज उन्होंने मेरे ही गिटार से मुझपर हमला कर दिया। यह बेकार है। उन्हें रोकने की जरूरत है। मैं आपको बता दूं, मैं अगले हफ्ते शो का हिस्सा रहूंगा और मेरे पास मेरा गिटार होगा। अगर मेरा द ब्लडलाइन से सामना होता है तो मैं उनका और खासकर सोलो का बुरा हाल कर दूंगा।"WWE सुपरस्टार इलायस ने इजेक्यूल के बारे में की बातWWE@WWE.@IAmEliasWWE wants @FightOwensFight to be in his corner tonight?!?!#WWERaw4866620.@IAmEliasWWE wants @FightOwensFight to be in his corner tonight?!?!#WWERaw https://t.co/BdRg6w20Jmइलायस के छोटे भाई इजेक्यूल काफी समय से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। इलायस ने Raw Talk पर इजेक्यूल के बारे में भी बात की और उन्होंने कहा-"केविन ओवेंस ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया है कि यहां क्या हो रहा है। उन्होंने मेरे भाई को हॉस्पिटल में पहुंचा दिया। आपको पता है कि छुट्टियाँ शुरू होने वाली है, यह काफी संवेदनशील समय है।"इसके बाद जब इलायस से पूछा गया कि इजेक्यूल किस हॉस्पिटल में हैं तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा-"नहीं, मैं इसका सार्वजनिक तौर पर खुलासा नहीं करूंगा। केथी, यह चीज़ मेरे तक ही सीमित रहना सही रहेगा। इस चीज़ का जिक्र करने के लिए आपका धन्यवाद।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।