एक और दिन और एक और इंजरी सामने आ गई है। इस समय बारी डॉल्फ जिगलर की है। पोस्ट रैसलिंग जॉन पोलॉक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पूर्व WWE हैवीवेट चैंपियन डॉल्फ जिगलर को इंजरी आ गई है।
रैसलमेनिया 34 के बाद देखा जाए तो जिगलर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वो लाइम लाइट में रहे है। खासतौर पर जब से रॉ में वो आए। रैसलमेनिया 34 के बाद हुए सुपरस्टार शेकअप के बाद उन्हें रॉ में डाल दिया गया। मैकइंटायर के साथ मिलकर उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। फैंस ने भी उनका जबरदस्त सपोर्ट किया है। सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ का हिस्सा भी जिगलर थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ अभी इन दोनों की फ्यूड चल रही है। स्ट्रोमैन एल्बो इंजरी से जूझ रहे है। अब जिगलर का नंबर भी आ गया है।
पोलॉक के मुताबिक डॉल्फ जिगलर के पांव में चोट लगी है। हालांकि कितनी चोट लगी है इसके बारे में ज्यादा कुछ पता अभी तक नहीं चल पाया है। लेकिन ये कहा जा रहा है कि ये चोट काफी गंभीर है। अभी इसके बारे में भी नहीं बताया जा रहा है कि वो परफॉर्म करेंगे या नहीं। क्योंकि ऑफिशियल तौर पर अभी कुछ नहीं आया है।
पिछले हफ्ते एक शो में उन्होंने प्रदर्शन भी नहीं किया था। जबकि इस शो के लिए वो एडवर्टाइज किए गए थे। इससे साफ जाहिर होता है कि वो इंजरी से जूझ रहे है। वैसे देखा जाए तो पिछले कुछ महीनों में जिगलर का शिड्यूल काफी लंबा रहा है। लगातार उन्होंने रिंग में परफॉर्म किया है। हालांकि ये एक बुरी खबर है। क्योंकि पहले से कई सुपरस्टार्स चोटिल हो गए है। रॉ में जिगलर अपना हील का किरदार शानदार तरीके से निभाते है।अगर वो बाहर हो जाते है तो फिर शेकअप की जरूरत भी पड़ सकती है। फैंस हालांकि चाहते है कि वो फिट होकर रिंग में आकर प्रदर्शन करें।
WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।