WWE से गायब Raw Superstar को लेकर आया अपडेट, फैंस के लिए बड़ा झटका?

Ujjaval
WWE सुपरस्टार की गैरमौजूदगी को लेकर आया अहम अपडेट
WWE सुपरस्टार की गैरमौजूदगी को लेकर आया अहम अपडेट

Johnny Gargano: WWE रॉ (Raw) सुपरस्टार जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) काफी समय से एक्शन में नज़र नहीं आए हैं। वो ट्रिपल एच (Triple H) के पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं। द गेम के क्रिएटिव कंट्रोल में आने के बाद ही गार्गानो ने WWE में वापसी की थी। पिछले कुछ हफ्तों से जॉनी एक्शन से दूर हैं और अब उनके नज़र नहीं आने को लेकर अपडेट अहम जानकारी मिली है। वो एक पुरानी चोट से जूझ रहे हैं। यह फैंस के लिए बड़ा झटका है क्योंकि सभी उन्हें पसंद करते हैं।

Fightful Select ने हाल ही में जॉनी गार्गानो की गैरमौजूदगी को लेकर अपडेट किया है। उन्होंने बताया कि गार्गानो को फिर से कंधे की चोट का सामना करना पड़ रहा है। वो जनवरी 2023 में भी इसी वजह से एक्शन से दूर रहे थे और Royal Rumble मैच में वापसी के बाद उनके लिए चीज़ें ज्यादा खास हो गई। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बैकस्टेज लोगों को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पूर्व NXT चैंपियन को किसी भी सर्जरी की जरूरत नहीं होगी। वो फिजिकल थेरेपी द्वारा ठीक हो जाएंगे।

Fightful ने इन अफवाहों को भी खत्म किया कि विंस मैकमैहन की वापसी के कारण जॉनी गार्गानो को इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विंस ने जब 2021 में गार्गानो से बात की थी, तो वो चाहते थे कि पूर्व NXT चैंपियन कंपनी के साथ बने रहें। ऐसे में विंस के कारण जॉनी के एक्शन से दूर रहने की अफवाहें पूरी तरह गलत हैं।

Per Fightful, Johnny Gargano re-aggravated the shoulder injury that had him sidelined for much of January after only having a couple of matches his first few weeks back Gargano ended up wrestling a dozen matches after March 4. https://t.co/SKfveOOK7L

Raw सुपरस्टार Johnny Gargano को WWE में अपने आखिरी मैच में जीत मिली थी

जॉनी गार्गानो ने WWE में अपना आखिरी मैच NXT के Stand and Deliver इवेंट में लड़ा था। इस शो में उनका सामना ग्रेसन वॉलर से देखने को मिला था। इस मुकाबले में जॉनी ने बेहतरीन प्रदर्शन करके वॉलर को पराजित कर दिया था। फैंस उन्हें फिर से NXT में देखकर खुश थे और जीत के साथ उन्होंने ग्रेसन के साथ अपनी दुश्मनी को भी खत्म कर दिया था। फैंस उम्मीद करेंगे कि जल्द ही जॉनी की वापसी होगी और वो आकर बवाल मचाएंगे।

I wouldn't be the man I am today without you, and everyone I crossed paths with along the way.Thank you, @WWENXT 🖤💛#JohnnyTakeOver https://t.co/j8xrl6kndS

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment