WWE: WWE के रॉ (Raw) ब्रांड में टैलेंटेड सुपरस्टार्स की कोई कमी नहीं है। बता दें, अगले इवेंट में Raw की तरफ से दो Elimination Chamber मैच भी देखने को मिलने वाले हैं। मैट रिडल (Matt Riddle) Raw में मौजूद सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन वो काफी लंबे वक्त से WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। हालिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी का फिलहाल मैट रिडल की वापसी कराने का कोई इरादा नहीं है।WON की रिपोर्ट्स की माने तो WWE में बैकस्टेज मैट रिडल की वापसी कराने को लेकर कोई बातचीत नहीं की गई है। बता दें, दिसंबर 2022 में मैट रिडल को सस्पेंड करते हुए WWE टीवी से हटा दिया गया था। ज्यादातर सस्पेंशन दो महीनों तक जारी रहता है इसलिए रिडल की अब तक वापसी हो जानी चाहिए थी। हालांकि, द ऑरिजिनल ब्रो खुलासा कर चुके हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।matthew riddle@SuperKingofBrosI’ve been working a lot on myself lately and have been saying no and setting boundaries for the first time ever and certain people aren’t happy about it, but I couldn’t be healthier or happier. Thank you for all the support 🤙15489725I’ve been working a lot on myself lately and have been saying no and setting boundaries for the first time ever and certain people aren’t happy about it, but I couldn’t be healthier or happier. Thank you for all the support 🤙 https://t.co/2DC2zBskupयही कारण है कि उनकी WWE में वापसी होते हुए देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें, मैट रिडल पिछले साल WWE में रैंडी ऑर्टन के साथ RK-Bro नाम की लोकप्रिय टैग टीम का हिस्सा हुआ करते थे। हालांकि, रैंडी ऑर्टन के चोटिल होने की वजह से यह टीम टूट गई थी और रैंडी इंजरी की वजह से अभी भी ब्रेक पर हैं।WWE Raw में मैट रिडल पर सोलो सिकोआ द्वारा हुआ था खतरनाक हमलाWWE@WWE @WWESoloSikoa's Umaga tribute8435877☝️👊⏪ @WWESoloSikoa's Umaga tribute https://t.co/k50l8cjEEKदिंसबर 2022 में Raw के एक एपिसोड के दौरान द उसोज़ ने मैट रिडल & केविन ओवेंस को हराकर अपना अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स रिटेन किया था। इस मैच के बाद सोलो सिकोआ ने मैट रिडल पर खतरनाक हमला कर दिया था। इस वजह से रिडल की हालत खराब हो गई थी और उन्हें स्ट्रेचर के जरिए वहां से ले जाना पड़ा था। बता दें, इस एंगल के जरिए मैट रिडल को WWE टीवी से हटाया गया था और वो वापसी के बाद सोलो सिकोआ से बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।