Natalya Issues Statement: WWE स्टार नटालिया (Natalya) ने एक रेसलर के रिटायरमेंट के बाद खास स्टेटमेंट जारी किया है। आपको बता दें दिग्गज सुमी सुकाई ने पिछले हफ्ते अपना अंतिम मैच लड़ा। सुकाई एक ऐसा नाम है जिसे कई रेसलिंग फैंस आसानी से पहचान लेंगे। वो कई सालों तक रिंग ऑफ ऑनर की विमेंस डिवीजन की मुख्य आधार रहीं। उन्होंने अपने करियर को लेकर इस बार बड़ा कदम उठाया है। सुकाई का जलवा अब रिंग में देखने को नहीं मिलेगा।NJPW Battle in the Valley इवेंट में सुमी सुकाई ने एविल और एसएचओ के साथ मिलकर हिरोमु ताकाशाही, मायू इवातनी और युका सकाजाकी का सामना किया। सुकाई के साथियों ने उनके ऊपर मैच के दौरान टर्न ले लिया था। जिस वजह से रिटायरमेंट मैच में सुमी को करारी हार का सामना करना पड़ा। वो थोड़ा निराश नज़र आईं। हालांकि, मुकाबले के बाद पूरा लॉकर रूम बाहर आया और उन्हें दस घंटी की सलामी दी गई। सभी ने सुकी को शानदार अंदाज में विदाई देकर उन्हें खुश कर दिया। WWE दिग्गज नटालिया ने कही दिल छू देने वाली बातWWE Raw सुपरस्टार नटालिया ने सुकी को लेकर इंस्टाग्राम में एक खास संदेश जारी किया। उन्होंने अपनी दोस्त के साथ पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा,मैं अपनी दोस्त सुमी सुकाई को शानदार करियर के लिए बधाई देती हूं। उन्होंने अपना रिटायरमेंट मैच लड़ लिया है। उनसे मेरी मुलाकात साल 2005 में टोक्यो में हुई थी। ये जापान की मेरी पहली यात्रा थी और मैं वहां पर मैच लड़ने के लिए जा रही थी। ये रेसलिंग में मेरा पहला बड़ा ब्रेक था। मुझे वहां से उम्मीद मिली थी कि एक दिन WWE का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा। सुमी ने रेसलिंग को जो भी दिया है उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं। View this post on Instagram Instagram Postनटालिया 42 साल की हो चुकी हैं। अब वो WWE में यंग स्टार्स को आगे बढ़ाने का काम करती हैं। नटालिया रिंग में बचे हुए अपने समय का पूरा आनंद लेना चाहती हैं। वैसे उन्हें Raw में मैच लड़े हुए लंबा समय हो गया है। देखना होगा कि अगली बार वो कब एक्शन में नज़र आएंगी। उम्मीद है कि आगे भी वो अपने एक्शन से फैंस का मनोरंजन करती रहेंगी।