WWE में Brock Lesnar के करीबी दोस्त ने बड़ा ऐलान करते हुए फैंस को चौंकाया, चोटिल होने के कारण महीनों तक रहेंगे एक्शन से दूर

WWE सुपरस्टार शेल्टन ने अचानक से चोटिल होने का ऐलान किया
WWE सुपरस्टार शेल्टन ने अचानक से चोटिल होने का ऐलान किया

WWE Raw सुपरस्टार शेल्टन बेंजामिन (Shelton Benjamin) ने हाल ही में एक बड़ी खबर दी। उन्होंने बताया कि वो चोटिल हैं और इसी कारण वो थोड़े समय के लिए WWE के एक्शन से पूरी तरह दूर रहने वाले हैं। इस दिग्गज सुपरस्टार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी दी।

WWE दिग्गज शेल्टन बेंजामिन हुए चोटिल

शेल्टन बेंजामिन WWE के सबसे पुराने सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने कुछ सालों पहले रिटर्न किया था और इसके बाद से वो लगातार कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। शेल्टन कुछ समय पहले तक सेड्रिक एलेक्जेंडर के साथ दिखाई दे रहे थे। हालांकि, एलेक्जेंडर Raw के कुछ एपिसोड्स में अकेले नजर आ रहे थे।

शेल्टन बेंजामिन की गैरमौजूदगी का कारण किसी को पता नहीं था। अब जाकर आधिकारिक रूप से ऐलान हुआ है। शेल्टन ने अपनी ट्विटर पोस्ट में बताया:

“मेरे करियर में सिर्फ दूसरी बार चोट ने मुझे आराम करने पर मजबूर किया है। मैं जल्द ही वापसी करूँगा। इस बीच मैं पहले से बेहतर होकर वापसी करने की पूरी कोशिश करूँगा। मैं तुम्हें जल्द ही मिलने वाला हूँ।"

शेल्टन को WWE में काम करते हुए 15 साल से भी ज्यादा हो गए हैं और वो सिर्फ दूसरी बार चोटिल हुए हैं। इसके पहले वो 2004 में WrestleMania 20 के पहले चोटिल हुए थे। WWE में 2017 में रिटर्न करने से पहले भी वो चोटिल हुए थे लेकिन फिर उनका कुछ महीनों बाद रिटर्न हुआ था। अब जाकर फिर शेल्टन चोटिल हुए हैं। शेल्टन पहले ब्रॉक लैसनर के साथ टैग टीम में काम किया करते थे और वो अच्छे दोस्त भी हैं।

इस दिग्गज सुपरस्टार का अंतिम मुकाबला WWE के मेन इवेंट शो पर आया था। उन्होंने सेड्रिक एलेक्जेंडर के साथ टीम बनाकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ मैच लड़ा था। हालांकि, मुख्य टेलीविजन पर वो अंतिम बार SmackDown के खास एपिसोड में दिखाई दिए थे। उन्होंने आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लिया था लेकिन वो जीत दर्ज करने में असफल रहे थे। उम्मीद है कि जल्द ही बेंजामिन का इन-रिंग रिटर्न होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links