WWE: ऐसा लग रहा है कि WWE सुपरस्टार जेलिना वेगा (Zelina Vega) जल्द ही रॉ (Raw) में वापसी करती हुई दिखाई दे सकती हैं। बता दें, जेलिना वेगा ने अपना आखिरी मैच 11 अप्रैल को हुए Raw के एपिसोड में लड़ा था। इस मैच में जेलिना को Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के खिलाफ हार मिली थी। हालांकि, जेलिना वेगा की इंजरी को लेकर डिटेल्स नहीं हैं लेकिन जेलिना का कई महीनों तक ब्रेक पर रहना दर्शाता है कि उनकी इंजरी कितनी गंभीर थी।👑 QUEEN ZELINA 👑@ZelinaVegaWWEEstoy lista 🏽2202133Estoy lista 👊🏽 https://t.co/TviKm8FB4Qबता दें, जेलिना वेगा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया और इस वीडियो में वो किकबॉक्सिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस चीज़ के जरिए वेगा ने संकेत देने की कोशिश की है कि वो वापसी के लिए तैयार हैं। बता दें, जेलिना वेगा ने वीडियो के कैप्शन में स्पैनिश में लिखा है कि वो पूरी तरह तैयार हैं। इसका मतलब यह है कि जेलिना की WWE टेलीविजन पर वापसी ज्यादा दूर नहीं है।WWE सुपरस्टार जेलिना वेगा के हसबैंड मालाकाई ब्लैक को AEW से रिलीज मिल चुका है?👑 QUEEN ZELINA 👑@ZelinaVegaWWEDiscovery Cove kinda day 5221293Discovery Cove kinda day 🐬 ✨ https://t.co/9mmsAYEkSiजेलिना वेगा WWE में वापसी की तैयारी कर रही हैं लेकिन ऐसा लग रहा है उनके हसबैंड मालाकाई ब्लैक ब्रेक पर जाने वाले हैं। पिछले महीने सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि AEW द्वारा ब्लैक के रिलीज की मांग ठुकरा दी गई है। हालांकि, All Out में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद लोग ब्लैक के कंपनी से रिलीज किये जाने की बात रिपोर्ट कर रहे हैं।अभी तक AEW की तरफ से मालाकाई ब्लैक के रिलीज की बात कंफर्म नहीं की गई है। बता दें, ब्लैक को अभी भी AEW के बेबसाइट पर रोस्टर में लिस्ट किया जा रहा है। यही नहीं, मालाकाई ब्लैक अभी भी Rampage के इंट्रो में मौजूद हैं जबकि सीएम पंक और द एलीट को हाल ही में जारी जांच की वजह से इस शो के इंट्रो से हटा दिया गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।