WWE के लिए कल की रॉ काफी अच्छी रही, और आज की स्मैकडाउन से भी उन्हे यही उम्मीद होगी की इसकी रेटिंग्स अच्छी आए, ख़ैर रेटिंग्स तो हम आपको बाद में बताएँगे लेकिन स्मैकडाउन में एक ऐसा मैच हुआ जो टीवी पर नहीं आया। आज का मेन इवैंट सिक्स मैन मैच था, और इसे डॉल्फ ज़िगलर ने जीता। इसके बाद वहाँ चैम्पियन डीन एम्ब्रोज़ आ गए, और फिर इन दोनों के बीच में एक स्टेयर ऑफ हुआ। फिर स्मैकडाउन ऑफ एयर हो गई, और टीवी दर्शकों के लिए शो खत्म हुआ। लेकिन अरेना में बैठे लोगों के लिए WWE ने कुछ बड़ा प्लैन किया था। इसके बाद एक बेहतरीन मैच हुआ। यहाँ रॉ के बड़े स्टार सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स दिखाई दिए। रोमन रेन्स ने डीन के साथ टीम बनाकर सैथ और ब्रे वायट की टीम को हराया। ये मैच लोगों के अनुसार काफी अच्छा रहा और यहाँ पूरा एक्शन था। कल भी कुछ स्मैकडाउन स्टार्स डार्क मेन इवैंट में लड़े थे, और आज भी रॉ स्टार्स स्मैकडाउन में दिखे। इसका यही मतलब है की WWE ने सोच लिया है की कोई भी स्टार ऑफ एयर होने के बाद कहीं भी लड़ सकता है। जो अरेना में बैठे लोगों के लिए सही में अच्छी बात है।