WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड कुछ खास नहीं रहा लेकिन द मिज(The Miz) और जॉन मॉरिसन(John Morrison) की दोस्ती खत्म हो गई। द मिज ने जॉन मॉरिसन को इस बार बड़ा धोखा दिया। मिज और मॉरिसन के बीच कुछ हफ्तों से टैंशन दिख रही थी और नतीजा इस बार आखिरकार निकल गया। फैंस ने इस बार 7 दिन में WWE चैंपियनशिप हारने वाले द मिज को काफी बू किया। मॉरिसन को बुरी तरह मिज ने पीटा और ये देखकर सभी हैरान हो गए थे। FRIENDSHIP CRUSHING FINALE!@mikethemiz@TheRealMorrison#WWERaw pic.twitter.com/toGrtOHAul— WWE (@WWE) August 24, 2021WWE सुपरस्टार द मिज ने अपने दोस्त को दिया धोखादरअसल इस हफ्ते WWE Raw में जॉन मॉरिसन मोइस्ट टीवी लेकर आए और उनके पहले गेस्ट लोगन पॉल थे। मॉरिसन और लोगन के बीच बातचीत हुई और फिर द मिज ने एंट्री की। द मिज और लोगन ने एक दूसरे की जमकर बेइज्जती की। इस दौरान मिज और मॉरिसन के बीच भी बहस देखने को मिली। कुछ देर बाद दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। लोगन पॉल इसके बाद चले गए और जेवियर वुड्स ने एंट्री की। द मिज और वुड्स ने फैंस को अच्छा मैच दिया। इस मैच में काफी बवाल देखने को मिला। मॉरिसन ने वुड्स को हराने के लिए फ्लोर पर पानी फेंका लेकिन इसमें द मिज फिसल गए। मॉरिसन ने एक बार फिर वुड्स का ध्यान भटकाया लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। मिज ने इस दौरान वुड्स को रोलअप किया लेकिन रेफरी का ध्यान मॉरिसन के ऊपर चला गया। मिज ये मैच जीत जाते लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मौका पाकर वुड्स ने मिज को रोलअप कर के ये मैच जीत लिया। इसके बाद मिज काफी गुस्से में आए और उन्होंने मॉरिसन के ऊपर अटैक कर दिया। मिज ने मॉरिसन को स्कल क्रशिंग फिनाले भी दे दिया। इस दौरान फैंस ने काफी बू मिज को किया और इसके बाद वो चले गए। बैकस्टेज मॉरिसन ने कहा कि अब मिज के साथ उनके सब रिश्ते खत्म हो गए। अगले हफ्ते मॉरिसन ने अपना बदला लेने की बात कह दी।मिज और मॉरिसन के बीच अब राइवलरी शुरू हो गई है। वैसे सभी को पता था कि एक ना एक दिन ये होगा। अब अगले हफ्ते से दोनों के बीच काफी एक्शन भी देखने को मिलेगा। मिज को इस बार फैंस ने बहुत बू किया और अगले हफ्ते मॉरिसन भी बदला लेने के लिए तैयार होंगे।