WWE रॉ का ओपनिंग और क्लोजिंग सैगमेंट बहुत ही धमाकेदार हुआ। रैसलिंग फैंस के लिहाज़ से कहें तो ये फुल पैसा वसूल शो था। हालांकि रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के फैंस को इसमें ज्यादा मजा नहीं आया होगा क्योंकि यहां करीब 20 रैसलरों ने शील्ड को बुरी तरह से मारा। रॉ रोस्टर के हील रैसलरों के हाथों द शील्ड को बुरी तरह से पिटवाने के बाद तीनों ने रिंग में खड़े होकर जश्न मनाया। यहां पर रॉ खत्म हो गई और टेलीकास्ट रोक दिया गया। रॉ खत्म होने के बाद स्ट्रोमैन, जिगलर और मैकइंटायर तीनों रिंग से उतरे। स्ट्रोमैन ने तो रिंग से उतरकर रोमन रेंस की छाती पर पैर रखा और फिर रैम्प की तरफ गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने स्टेज पर जाने के बाद शील्ड के स्टाइल में अपना हाथ आगे किया और फिर ड्रू मैकइंटायर और जिगलर ने मुट्ठी बंद कर हाथ आगे किया और शील्ड का मजाक बनाया।
इतना ही नहीं ड्रू मैकइंटायर ने ट्वीट के जरिए रोमन रेंस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले Believe That शब्द का इस्तेमाल किया और उसे ट्विटर पर शेयर किया।
रॉ के मेन इवेंट में स्ट्रोमैन और फिन बैलर के बीच सिंगल्स मैच हुआ। मैच में जीत दर्ज करने के बाद स्ट्रोमैन, डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर ने बैलर को घेरकर पिटाई करने की कोशिश की। तभी पूरे एरीना में पुलिस वाला सायरन गूंज उठा। पुलिस की वैन की आगे वाले सीट से रोमन रेंस उतरे और फिर रोमन ने वैन से उतरकर पिछला गेट खोलकर अंदर से सैथ और डीन को निकाला। तीनों ही सुपरस्टार्स रिंग की तरफ बढ़ रहे थे, तभी पीछे से लॉकर रूम के हील सुपरस्टार्स बाहर आ गए और सबने मिलकर रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ को बहुत ही बुरी तरह से मारा। कई सुपरस्टार्स डीन को अनाउंस टेबल पर ले गए और वहां पिटाई की। कुछ सुपरस्टार्स ने सैथ रॉलिंस को पकड़कर वैन पर फेंक दिया। वैन के शीशे पर हाथ लगने के कारण सैथ चोटिल हो गए और उनके हाथों से खून बहने लगा।