Raw: WWE SummerSlam के बाद इस हफ्ते रॉ (Raw) का पहला एपिसोड देखने को मिला। WWE ने रेड ब्रांड के इस एपिसोड को बेहतरीन बनाने की कोशिश की और शो के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। बता दें, द उसोज (The Usos) ने द मिस्टीरियोज (The Mysterios) के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था और WWE ने शो से पहले ही इस मैच का ऐलान कर दिया था।WWE@WWE#AndStill @WWEUsos retain the Undisputed WWE #TagTeamTitles against @reymysterio & @DomMysterio35 on #WWERaw!1811301#AndStill @WWEUsos retain the Undisputed WWE #TagTeamTitles against @reymysterio & @DomMysterio35 on #WWERaw! https://t.co/uQ6sh6xD9SRaw के मेन इवेंट में हुआ यह मैच काफी शानदार साबित हुआ और इस मैच में द मिस्टीरियोज ने द उसोज को काफी कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि, अंत में द उसोज ने डॉमिनिक को पिन करके इस मैच को जीत लिया था। इस जीत के साथ ही Roman Reigns के भाइयों की 380 दिनों बाद भी बादशाहत बरकरार है।WWE Raw के मेन इवेंट में हुए मैच के बाद रिंग में मचा जबरदस्त बवालWWE@WWE.@EdgeRatedR just speared @DomMysterio35!!!@FinnBalor @ArcherofInfamy @RheaRipley_WWE #WWERaw1919309.@EdgeRatedR just speared @DomMysterio35!!!@FinnBalor @ArcherofInfamy @RheaRipley_WWE #WWERaw https://t.co/5qDzV45JHDWWE Raw के मेन इवेंट में हुए मैच के बाद जजमेंट डे (डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर और रिया रिप्ली) ने एरीना में एंट्री की। इसके बाद इन तीनों सुपरस्टार्स ने मिलकर डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो पर जबरदस्त हमला करके उनकी हालत खराब कर दी। हालांकि, जल्द ही रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक को बचाने के लिए ऐज वहां गए और उन्होंने अकेले ही जजमेंट डे की बुरी हालत कर दी थी।इसके बाद ऐज अपने दुश्मन फिन बैलर को स्पीयर देना चाहते थे लेकिन रिया रिप्ली ने डॉमिनिक को ऐज के सामने ला दिया। इस वजह से ऐज ने गलती से डॉमिनिक मिस्टीरियो को स्पीयर दे दिया था और इस स्पीयर की वजह से डॉमिनिक की हालत काफी खराब हो गई थी। इसके बाद मेडिकल स्टाफ आकर डॉमिनिक को चेक करते हुए दिखाई दिए थे।देखा जाए तो अभी ऐज और जजमेंट डे के बीच दुश्मनी की शुरूआत ही हुई है और ऐसा लग रहा है कि इस फिउड में आगे चलकर कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।