WWE द्वारा साल 2018 के आखिरी रॉ एपिसोड में किया गया बहुत बड़ा बदलाव

WWE रॉ अमेरिका में सोमवार को आता है, इस वजह से ये मंडे नाइट रॉ कहलाता है। लेकिन कंपनी को साल के आखिरी रॉ एपिसोड में बड़ा बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा है। साल के आखिरी रॉ एपिसोड सोमवार की जगह शुक्रवार को आएगा। मिशिगन में होने वाली रॉ के लिए एरीना द्वारा टिकटों की जानकारी दिए जाने पर इस बात की जानकारी सामने आई।

दरअसल तारीख के हिसाब से रॉ एपिसोड 31 दिसंबर को होना चाहिए था। लेकिन 31 दिसंबर को पूरी दुनिया नए साल की तैयारी में जुट जाएगी। अमेरिका में रॉ सोमवार को रात 8 बजे से 11 बजे तक आता है। बहुत बड़ी आबादी नए साल के जश्न में डूबी होगी, इस वजह से रॉ एपिसोड की व्यूवरशिप गिरना लाज़मी है। 31 तारीख की रात दुनिया में किसी भी टीवी प्रोग्राम के लिए अच्छी नहीं मानी जा सकती। WWE द्वारा तय किया गया है कि 31 दिसंबर होने वाली रॉ को 28 दिसंबर के दिन आयोजित किया जाएगा। हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं मिली है कि रॉ को 31 दिसंबर को टीवी पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा या फिर 28 दिसंबर को ही। कंपनी 28 दिसंबर को शो को टेप (रिकॉर्ड) कर सकती है, जिसके बाद 31 दिसंबर को समय के हिसाब से प्रसारित किया जा सकता है। शुक्रवार को रॉ का लाइव आने अपने आप में अद्भुत होगा। वैसे टीवी चैनलों के स्लॉट पहले से ही बुक होते हैं। 3 घंटे के शो को किसी और दिन प्राइम टाइम पर प्रसारित करना बहुत ही मुश्किल काम है। परिस्थितियों को देखकर लगता है कि WWE 28 दिसंबर को शो टेप कर 31 दिसंबर को प्रसारित करेगी। WWE का ये कदम सभी अधिकारियों और रैसलरों के लिए अच्छा रहेगा क्योंकि उन्हें अपने परिवार के साथ नया साल मना सकेंगे।