डीन एम्ब्रोज़ द शील्ड के वो सदस्य हैं, जोकि मैच के दौरान किसी भी पागलपन की हद तक जा सकते हैं। डीन का निकनेम लुनाटिक फ्रिंज उनके किरदार पर बिल्कुल फिट बैठता है। इस बार की WWE रॉ के दौरान डीन एम्ब्रोज़ दर्द से करहाते हुए नजर आए। रॉ में डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन का सामना 6 मैन टैग टीम मैच में शेमस और सिजेरो, समोआ जो के साथ हो रहा था। मैच के दौरान ऐसी घटना हुई कि डीन बैरीकेड के सहारे अपना हाथ पकड़कर बैठ गए। दरअसल मैच के बीच में सैथ रॉलिंस ने रिंग के अंदर से विरोधियों पर सुसाइड डाइव लगाई। वहां डीन एम्ब्रोज़ भी मौजूद थे जोकि डाइव की चपेट में आ गए और कंधे के बल फ्लोर पर जा गिरे। गिरने के बाद डीन दर्द में दिखे और बैरीकेड के पास जाकर बैठ गए। रैफरी डीन एम्ब्रोज़ को चैक करने लगे। इतने में सैथ रॉलिंस रिंग में गए और तुरंत शेमस ने उन्हें ब्रॉग किक मारकर मैच को अपने नाम कर लिया। मैच खत्म होने के बाद डीन एम्ब्रोज़ बैकस्टेज मैडिकल अधिकारी से ट्रीटमेंट करवा रहे थे। तभी शेमस, सिजेरो और समोआ जो ने आकर सैथ रॉलिंस और डीन पर अटैक कर दिया। समोआ जो ने सामान ले जाने के बॉक्स को धक्का देकर उसे डीन एम्ब्रोज़ के हाथ पर पलटा दिया और डीन एम्ब्रोज़ बुरी तरह दर्द से करहाने लगे। WWE ने डीन एम्ब्रोज़ को लगी चोट पर बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें सीधे कंधे में चोट लगी है। उन्हें X-रे कराने और दूसरी जांचों के लिए अस्पताल ले जाया गया है। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, डीन एम्ब्रोज़ की कोहनी में कुछ परेशानी है। वो कल बर्मिंघम जाएंगे ताकि अपनी इस समस्या को लेकर डॉक्टरों से बात की जा सके। हालांकि WWE ने अभी तक नहीं बताया है कि डीन एम्ब्रोज़ कितने समय तक बाहर रहेंगे।