इस बार का रॉ लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सैंटर में हुआ। WWE ने शो के लिए 2 मैचों के एलान पहले से ही किए हुए थे। रोमन रेंस को रॉ में नया चैलेंजर मिला तो वहीं समोआ जो द्वारा रोमन पर अटैक जारी रहा। पेज ने करीब 1 साल से ज्यादा समय बाद साशा बैंक्स के साथ मैच लड़ा और उन्हें हराया। ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन की दुश्मनी लगातार जारी है। वहीं पेज की टीम एबसोल्यूशन लगातार विरोधियों को अपना शिकार बना रही है। WWE रॉ में हुए मैचों के नतीजे और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स:
रॉ की शुरुआत कर्ट एंगल ने की, जहां जेसन जॉर्डन ने आकर रोमन रेंस को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया
रोमन रेंस ने IC टाइटल मैच में जेसन जॉर्डन को हराया लेकिन मैच के बाद समोआ जो ने लगातार दूसरे हफ्ते रोमन को कोकिना क्लच में जकड़ लिया
जेसन जॉर्डन ने रोमन रेंस को जो के अटैक से बचाया था, समोआ जो ने बदला लेते हुए कर्ट एंगल के ऑफिस में घुसकर जॉर्डन को मारा
पेज ने WWE में करीब 1 साल से ज्यादा समय बाद मैच लड़ते हुए साशा बैंक्स के खिलाफ जीत हासिल की
क्रूजरवेट डिवीजन के फैटल 4 वे मैच में ड्रू गुलक ने मुस्तफा अली, टोनी नीस और सैड्रिक एलैक्जेंडर को हराया और चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर्स मैच के लिए जगह बनाई
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इलायस पर अटैक किया और बीच में ही केन का सैगमेंट देखने को मिला
असुका ने सिंगल्स मैच में एलिसा फॉक्स के खिलाफ जीत हासिल की, मैच के बाद पेज की टीम ने फिर से असुका को रिंग में घेरा
फिन बैलर ने मिज़टूराज के बो डैलस को कू डी ग्रा फिनिशर देकर हराया
मैट हार्डी का सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें उनकी नई गिमिक का डैब्यू हुआ
टैग टीम चैंपियनशिप मैच में शेमस और सिजेरो ने डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस को हराकर खिताब को बरकरार रखा
Edited by Staff Editor