WWE रॉ के इस हफ्ते की शुरुआत काफी एंटरटेनिंग रही। कर्ट एंगल ने रिंग में आकर पिछले हफ्ते ट्रिपल एच द्वारा उनपर किए गए अटैक को लेकर जवाब मांगा। इस दौरान स्टैफनी भी रिंग में आ गईं और उन्होंने पिछली रॉ में ट्रिपल एच द्वारा की गई हरकत पर माफी मांगी। तभी रिंग में रोंडा राउजी़ आ गईं। स्टैफनी मैकमैहन ने रोंडा राउजी को कहा कि हम WWE डैब्यू का आपका सपना पूरा किया। रोंडा राउज़ी ने कहा कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि वो किसी भी सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ सकती हैं। तभी रोंडा राउजी ने कहा कि वो रैसलमेनिया में स्टैफनी मैकमैहन के साथ लड़ना चाहती हैं। रोंडा द्वारा स्टैफनी का नाम लिए जाने के बाद ट्रिपल एच की रिंग में एंट्री हो गई। कर्ट एंगल ने बताया कि जनरल मैनेजर होने के नाते वो मैच बनाते हैं और रैसलमेनिया में स्टैफनी का सामना रोंडा के साथ होगा। कर्ट ने आगे कहा कि रैसलमेनिया 34 में रोंडा राउज़ी, कर्ट एंगल का सामना ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन के साथ होगा। एलान के बाद ट्रिपल और स्टैफनी रिंग से जाने लगे। इतने में ही ट्रिपल एच ने धोखे से कर्ट को मारने की कोशिश की और दोनों आपस में भिड़ गए। कर्ट एंगल ने गुस्से में आकर ट्रिपल एच पर एंकल लॉक लगा दिया और रिंग में खड़ी रोंडा पर स्टैफनी ने पीछे से हमला कर दिया। हमले के बाद रोंडा उठीं तो स्टैफनी रिंग छोड़कर भाग गईं। ट्रिपल एच ने वापसी करते हुए कर्ट को पैडीग्री देने की कोशिश की, लेकिन कर्ट एंगल ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान स्टैफनी रोप के पास आकर अपने पति को बाहर निकालने की कोशिश कर रही थीं। तभी रोंडा ने स्टैफनी के बाल पकड़कर उन्हें रिंग में फेंक दिया। उसके बाद रोंडा ने उन्हें कंधों पर उठाकर समोअन ड्रॉप जैसा मूव लगाया। ट्रिपल एच और स्टैफनी की धुनाई करने के बाद रिंग में कर्ट एंगल और रोंडा राउजी काफी खुश नजर आए।