Raw: WWE Raw में इस हफ्ते ट्रिपल एच (Triple H) का सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने ऐतिहासिक ऐलान करते हुए फैंस को सरप्राइज कर दिया था। बता दें, ट्रिपल एच ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल की वापसी कराई थी और उन्होंने खुलासा किया कि नाइट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) में नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिलेगा।
ट्रिपल एच ने यह चीज़ साफ कर दी कि वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को नियमित रूप से डिफेंड किया जाएगा। यही नहीं, ट्रिपल एच ने यह भी खुलासा किया कि रोमन रेंस WWE Draft के बाद भी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेंगे। ट्रिपल एच द्वारा किए इस ऐतिहासिक ऐलान की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है और ट्विटर पर इस चीज़ को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ चुकी है।
WWE Raw में ट्रिपल एच के ऐलान को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़
(मेरा मतलब है कि यह बहुत बड़ी घोषणा थी। आपने अच्छा काम किया है।)
(वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की वापसी देखकर अच्छा लगा लेकिन इसने कोडी की स्टोरी को बर्बाद कर दिया है।)
(नया वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल पंसद आया।)
(मैं रोमन को एक टाइटल हारते हुए देखना पसंद करता लेकिन कुछ नहीं होने से यह बेहतर है।)
(हम लोग सालों से इसके जैसे अच्छे टाइटल डिजाइन की मांग कर रहे थे।)
(मुझे ट्रिपल एच द्वारा रोमन रेंस को पार्ट टाइम चैंपियन बताना पसंद आया और इससे साफ हो गया कि हमें नए टाइटल की जरूरत है। ऐसा लगा कि ट्रिपल एच, रोमन को ललकार रहे हैं। अगर द ब्लडलाइन और द अथॉरिटी के बीच कुछ है तो यह काफी रोचक होगा।
(दूसरे दर्जे की चैंपियनशिप। रोमन रेंस के डोमिनेंट रन के दौरान बनाई गई कोई भी चैंपियनशिप साधारण लगेगी।)
(ऐसा लग रहा है कि आप लोग आखिरकार सुन रहे हैं।)
देखा जाए तो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की वापसी के बाद से ही फैंस इस टाइटल के विजेता के बारे में अटकलें लगाने लगे हैं। WWE में ऐसे सुपरस्टार्स की लंबी लिस्ट है जो कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE किस सुपरस्टार को यह टाइटल जीतने के लिए बुक करने वाली है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।