Becky Lynch: WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते वो देखने को मिला जिसका फैंस इंतजार कर रहे थे। ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) ने बैकी लिंच (Becky Lynch) के ऊपर खतरनाक अटैक कर 18 साल बाद हील टर्न ले लिया। इसके अलावा बैकी और लीटा को अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी गंवानी पड़ी हैं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_No words.No explanation. #WWERaw #WWE2410No words.No explanation. #WWERaw #WWE https://t.co/mgRmonC1Pkपिछले हफ्ते WWE Raw में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ का मुकाबला डैमेज कंट्रोल के साथ हुआ था। ये विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच था। वहां लिव और राकेल ने जीत हासिल की थी। इस हफ्ते लिव और राकेल का मुकाबला बैकी लिंच और लीटा के साथ तय कर दिया गया था।Raw में मैच से पहले बैकस्टेज लीटा के ऊपर किसी ने अटैक कर दिया था। ये कंफर्म नहीं हुआ कि उनके ऊपर अटैक किसने किया। हालांकि बैकी ने इसका आरोप लिव और राकेल के ऊपर लगाया। खैर मैच में लीटा की जगह ट्रिश स्ट्रेटस ने ली।ये विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच शानदार रहा। खासतौर पर बैकी लिंच और लिव मॉर्गन ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। ट्रिश ने भी कुछ अच्छे मूव्स लगाकर फैंस का मनोरंजन किया। मैच का अंत भी जबरदस्त रहा। बैकी ने ट्रिश को टैग दिया और राकेल पर अटैक किया। इसके बाद ट्रिश ने भी लिव पर हमला किया। मॉर्गन ने यहां अपनी चतुराई दिखाई और ट्रिश को रोलअप करके जीत हासिल कर ली। अब लिव और राकेल नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन गईं है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndNew..@YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE are the NEW #WWE WOMEN'S TAG TEAM CHAMPIONS! #WWERaw9745#AndNew..@YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE are the NEW #WWE WOMEN'S TAG TEAM CHAMPIONS! 🏆#WWERaw https://t.co/zIyEI3Gw47मैच के बाद बैकी लिंच और ट्रिश ने एक-दूसरे को गले लगाया। दोनों जब बैकस्टेज जाने लगे तब बैकी के ऊपर हील टर्न लेकर ट्रिश ने हमला कर दिया। ये देखकर सभी हैरान रह गए थे। वैसे स्ट्रेटस के हील टर्न को लेकर पहले से बात सामने आ रही थी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_TRISH!?!? #WWERaw #WWE9423TRISH!?!? #WWERaw #WWE https://t.co/NAWws5UF0YWWE Raw में अगले हफ्ते फैंस को मिलेंगे जवाबRaw का अगला एपिसोड बहुत ही मजेदार होगा। लीटा के ऊपर किसने अटैक किया इस सवाल का जवाब सभी को मिलेगा। ट्रिश भी बैकी के ऊपर अटैक करने का कारण बताएंगी। आपको बता दें 27 फरवरी को हुए Raw के एपिसोड में लीटा और बैकी लिंच ने टैग टीम चैंपियनशिप जीती थीं। अब 42 दिन बाद उन्हें अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़ी है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।