WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज़ 20 नवंबर को कनाडा होगा। आज हुए मंडे नाइट रॉ में सर्वाइवर सीरीज़ को लेकर बिल्डअप देखने को मिला। WWE पिछले कुछ दिनों से विदेश में टूर कर रही है। इसी वजह से WWE रॉ स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित किया गया। आज की रॉ में फैंस को कुछ बड़े एलान देखने को मिले। मंडे नाइट रॉ ने सर्वाइवर सीरीज़ में स्मैकडाउन के खिलाफ होने वाले एलिमिनेशन मैचों के लिए मैन्स, विमेंस और टैग टीमों के सभी सदस्यों का एलान कर दिया है। वहीं रॉ की कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन ने स्मैकडाउन के कमिश्नर और जनरल मैनेजर को अगले हफ्ते के रॉ में आने का न्यौता दिया। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, केविन ओवंस, क्रिस जैरिको और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। ट्विटर पर लोगों ने रॉ को लेकर कुछ इस तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दी:
(टेबल्स सभी चीजों को अच्छा बना देती है)
(सर्वाइवर सीरीज़ में सैमी जेन और डॉल्फ जिगलर के बीच होने वाला मैच शानदार होगा)
(ग्लासगो का क्राउड बेली के लिए लगातार चैंट्स कर रहा है)
(आज की रॉ के बाद फैंस कुछ इस तरीके का सोच रहे हैं)
(वो पल जब शील्ड बिना डीन के ट्रिपल पावरबॉम्ब देने गई)
(मैं रूसेव को जितना देखता हूं, उनसे उतना ही प्रभावित होता हूं। अगर मैं वापसी करू तो रूसेव से लड़ना पसंद करूंगा)
(ब्रॉक लैसनर तुम लाजवाब हो)
(अच्छे दोस्त हमेशा साथ रहते हैं)