रैसलमेनिया की उलटी गिनती शुरु हो गई है उससे पहले रॉ के एपिसोड में शानदार मैचेस देखने को मिले जबकि कुछ बिल्ड अप भी हुए। सबसे ज्यादा फैंस हैरान कर देना पल तब सामने आया जब फास्टलेन का रीमैच ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच हो रहा था लेकिन अचानक अंडरटेकर ने एंट्री की जिसको देखकर सभी चौंक गए है। हालांकि अंडरटेकर ने पहले स्ट्रोमैन को चोकस्लैम मारा जिसके बाद रोमन से डैडमैन को स्पीयर मार दिया। सभी के रिंग से बाहर जाने के बाद अंडरटेकर उठे और अपना सिगनेचर मूव किया। रैसलमेनिया में विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैली का सामना शार्लेट और साशा बैंक्स के खिलाफ होना था लेकिन स्टेफनी ने इस एपिसोड में नाया जैक्स को मौका दिया और बैली को साफ कर दिया कि अगर वो नाया जैक्स के खिलाफ मुकाबला हार जाती है तो नाया जैक्स भी चैंपियनशिप मैच में शामिल हो जाएगी और ट्रिपल थ्रैट मैच फेटल फॉर मैच बन जाएगा, जैसा हो गया है। हालांकि, रैसलमेनिया में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के मैच को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है लेकिन फिर भी ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को मैच के लिए चैलेंज किया है। देखा जाए तो रैसलमेनिया से कुछ समय पहले रॉ ने शानदार एपिसोड फैंस को दिया है।
(अंडरटेकर को स्पीयर मारना काफी हैरानी वाली बात थी। )
(सैथ रॉलिंस के लिए तो ट्रिपल एच शर्त रख रहे है। )
( आखिरकार अंडरटेकर रिंग में आए क्यों? )
( डैडमैन को रोमन रेंस ने स्पीयर मारकर उन्हें चेतावनी दे दी है। )
(रोमन रेंस बनाम अंडरटेकर मजेदार होगा)
( रॉ का ये एपिसोड काफी अच्छा था अब देखते है कि स्मैकडाउन कैसी होगी )
( रॉ हमेशा बेकार होती है।)
(रोमन का अंडरटेकर को स्पीयर देना काफी जबरदस्त था। )
( क्या कर्ट एंगल होंगे रॉ के नए जनरल मैनेजर)
( रोमन 2-1 से अंडरटेकर से आगे हैं।)
( रोमन रेंस ने स्पीयर तो अंडरटेकर को मार दिया है लेकिन रैसलमेनिया में उनके लिए राह आसान नहीं होगी।)
( सिर्फ जैरिको का सैगमेंट अच्छा था बाकी सब में दम नहीं था।)