ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउड से पहले रॉ का अच्छा एपिसोड देखने को मिला। बिल्ड अप इस पूरे शो में देखने को मिले। डीन एम्ब्रोड शील्ड से थोड़े खफा दिखे जबकि शील्ड के दो साथियों को रॉ में हार का सामना करना पड़ा। स्ट्रोमैन, डॉल्फ और ड्रू ने शील्ड की जमकर धुनाई की जबकि इलायस और केविन ओवंस ने जॉन सीना की बेइज्जती की। इस शो में ज्यादा रोमांच नहीं देखने को मिल रहा था लेकिन अंतिम सैगमेंट ने रॉ की काया पलट गई। शॉन माइकल्स ने सुपर शो डाउन के लिए प्रोमो किया जबकि केन और टेकर ने वापसी करते हुए HBK और ट्रिपल एच को मारा और साथ ही 6 अक्टूबर के लिए संदेश दिया। टेकर और केन की वापसी को फैंस द्वारा पसंद किया गया। Knowing wrestling. Since Undertaker got the upper hand on #RAW.. He's losing at the Super Showdown, but the Brothers of Destruction will beat DX at Crown Jewel— Saul White Jr. (@iamsaulwhitejr) October 2, 2018(अगर रॉ में टेकर का अपर हैंड है तो सुपर शो डाउन में टेकर हार जाएंगे और फिर ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन Crown Jewel में जीतेंगे। )This is the greatest ending #RAW has had in a long time. I’m loving it— jenny 🌸 (@jenniferx30) October 2, 2018(लंबे समय बाद रॉ का अच्छा अंत देखने को मिला। )It's good to see Kane and Undertake back!!! It felt like the Attitude era all over again #Raw— Wolfpac 4 Life!!! (@WolfpacOG3) October 2, 2018(केन और अंडरटेकर को देखकर अच्छा लगा, ऐसा लग रहा था कि एटीट्यूड एरा में वापस आ गए हैं)That was awesome seeing #kane and #Undertaker back together again #RAW #wwe— Official-BigMax™ (@sexyboy529) October 2, 2018(केन और अंडरटेकर को एक बार फिर से देखकर मजा आया)Loved what Undertaker and Kane did on #wwe #raw tonight. Hope we get a repeat in Australia— Sorc (@Sorc04757508) October 2, 2018(टेकर और केन ने जो Raw में किया वो रोमांचक था, उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा ही हो। )#RestInPeace I are thankful to Monday night raw for giving me my childhood memories back #RAW #WWESSD— Karan Nagpal (@KaranNa02283896) October 2, 2018(मैं रॉ का धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मेरे बचपन की यादें ताजा कर दी। )#kane and #Undertaker saved #RAW— THE DOMINATOR (@markWWEFans) October 2, 2018(केन और अंडरटेकर ने रॉ को बचा लिया।)RAW was good. The ending was cool. Brothers of Destruction and DX in the same ring. Best part of the show was Elias getting massive heat for the Sonics comment. Good show. Let's see if SmackDown can do better. #WWE #RAW— Joshua Cercado (@luckykid92) October 2, 2018(रॉ काफी अच्छी थी, अंत जबरदस्त था। ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन और DX एक ही रिंग में थे। बेस्ट पार्ट शो का इलायस का लगा। अब देखते हैं स्मैकडाउन कैसी होगी। )Badass ending The Undertaker & Kane double chokeslammed Triple H & Shawn Michaels 🔥👏🏽 #RAW— Edward Riley (@Edward_Riley0) October 2, 2018(जोरदार अंत टेकर और केन ने ट्रिपल एच और HBK को डब्ल चोकस्लैम दिया। )Well that’s #Raw done for tonight...and for the most part, a pretty great show...that builds nicely towards #WWESSD on Saturday Morning— Adam (@Adam_Lewis10) October 2, 2018(रॉ ठीक थी, कुछ पार्ट अच्छे थे लेकिन सुपर शो डाउन के लिए अच्छा बिल्ड अप किया)#RAW was trash like always btw , The ending with Kane/Taker laying out HBK & Triple H was good though!!— WWE 4 Life 🤼 (@WWENews_Account) October 2, 2018(रॉ हमेशा की तरह बेकार थी लेकिन टेकर, केन और HBK, ट्रिपल एच का सैगमेंट अच्छा था।)