Create

WWE Raw, 12 दिसंबर 2016: ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

WWE मंडे नाइट रॉ में फैस को कई अच्छे मैच देखने को मिले। फैंस ने न्यू डे को टैग टीम चैंपियनशिप का नया रिकॉर्ड बनाते हुए देखा। फैंस को एक बार फिर से शील्ड की झलक देखने को मिली, जब रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस की मदद करने के लिए रिंग में आए। WWE मंडे नाइट रॉ में न्यू डे के रिकॉर्ड बनाने के बाद लोगों ने उनको ट्विटर पर बधाई दी। आज के मंडे नाइट रॉ के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(न्यू डे की टीम को इतिहास रचने के बाद बधाई)

(रॉ का हिस्सा नहीं होने के बाद भी सारी जगह भी सारी जगह मेरी ही बात हो रही है)

(वो मौका जब आप सोचते हैं कि ऐसा हो सकता है)

(न्यू डे को टैग टीम रिकॉर्ड तोड़ने पर बधाई)

(कोई सैथ रॉलिंस को पैडीग्री का इस्तेमाल करने से रोके)

(आज के रॉ में लाना ने शानदार काम किया)

(रॉ देखते हुए 2 घंटे की अच्छी नींद आ गई)

(जैक गैलेहर का मैच में दखल देना काफी अच्छा था)

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment