रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा, जबकि रैसलमेनिया के लिए कुछ मैचों का एलान हुआ। रोमन रेंस का मैच जिंदर महल के साथ हुआ। जिसमें बीच में शान माइकल्स आए, और उन्होंने रैसलमेनिया के लिए रोमन रेंस को सलाह दी। वहीं स्टैफनी और ट्रिपल एच ने मिक फोली को एक बार फिर लताड़ लगाई है। जिससे साफ-साफ मतलब है कि मिक फोली की जल्द ही जनरल मैनेजर के पद से छुट्टी हो जाएगी। फैंस जिस चीज का इंतजार कर रहे थे वो देखने को मिला। बिग शो और शैक ओ नील का सामना हुआ। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर ताकत दिखाई। अब हो सकता है कि इऩ दोनों का रैसलमेनिया में मुकाबला देखने को मिले। क्रिस जैरिको का बैकस्टेज इंटरव्यू में साफ गुस्सा देखने को मिला। क्रिस ने कहा कि, मैं रैसलमेनिया में केविन ओवंस से बदला लेकर रहूंगा। मैं लोगों को दिखाउंगा कि असली केविन ओवंस कौन हैं। इस एपिसोड का शानदार लम्हा तब रहा जब सैथ रॉलिंस की वापसी हुआ। सैथ रॉलिंस ने वापसी करते हुए ट्रिपल एच को बुरी तरह पीटा। लेकिन अंत में एक बार फिर ट्रिपल एच ने वापसी करते हुए उनके घुटने को फिर बुरी तरह चोटिल कर दिया है। He's loving every minute of @WWERollins return on #WWERaw . Counting down the days until we're at #WrestleMania and #Axxess to meet Seth pic.twitter.com/lamhyC4SkA — Preet Paul (@TenaciousPreet) March 14, 2017 ( सैथ रॉलिंस की वापसी को पल-पल इंतजार कर रहे थे।) Good Raw tonight. Seth Vs HHH got the steam it needed. #WWERaw#WrestleMania — Louie Ortega (@LuiRulez) March 14, 2017 ( आज की रॉ बेहद खास थी। सैथ और ट्रिपल एच के बीच लड़ाई की खास जरूरत थी ।) #wweraw All around great episode with great suprises — 2pacWestside (@2pac30Westside) March 14, 2017 (शानदार एपिसोड के साथ शानदार सरप्राइज। ) #WWERaw someone needs to put #handcuffs on Stephanie's hands. — frances (@Roman_EmpireFan) March 14, 2017 ( किसी को अब स्टैफनी मैकमैहन के हाथों में हैंडकफ्स लगानी पड़ेगीँ। ) and this is why #wweraw sucks ass. The authority is a stupid story line get rid of it permanently. This is why #wwesmackdown is way better — Gris (@grey_lov) March 14, 2017 (हमेशा रॉ की अथॉरिटी गलत स्टोरी लाइन तैयार करती है। यहीं वजह है कि स्मैकडाउन अच्छा रहता है।) I am proud of @DanaBrookeWWE on #WWERaw tonight! She has surprised & overachieved and she's far from done. — Steven Seril (@StevenSeril) March 14, 2017 ( डाना ब्रूक पर प्राउड फील हो रहा है। उन्होंने सभी को चौंका दिया।) Can't wait for next week raw, I'm headed to the Barclays center to watch Monday Night Raw #wweraw#Brooklyn — Justin Z (@JZDragonKing) March 14, 2017 ( आज की रॉ देखकर अब मैं अगले हफ्ते रॉ का इंतजार नहीं कर सकता हूं। ) HBK!!!!! #MondayNightRaw#WWERAW#RAW — Christian (@Ideal_x_Chris) March 14, 2017 ( शॉन माइकल्स को देखना शानदार। ) #wweraw in #Detroit was great but I would have loved to see @FinnBalor. When are you coming back?? — Kayla Krahn (@KRAHN2) March 14, 2017 ( बांकी सब तो ठीक है लेकिन फिन बैलर को देखना चाहते है। फिन बैलर कब आएंगे ?)