रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा, जबकि रैसलमेनिया के लिए कुछ मैचों का एलान हुआ। रोमन रेंस का मैच जिंदर महल के साथ हुआ। जिसमें बीच में शान माइकल्स आए, और उन्होंने रैसलमेनिया के लिए रोमन रेंस को सलाह दी। वहीं स्टैफनी और ट्रिपल एच ने मिक फोली को एक बार फिर लताड़ लगाई है। जिससे साफ-साफ मतलब है कि मिक फोली की जल्द ही जनरल मैनेजर के पद से छुट्टी हो जाएगी। फैंस जिस चीज का इंतजार कर रहे थे वो देखने को मिला। बिग शो और शैक ओ नील का सामना हुआ। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर ताकत दिखाई। अब हो सकता है कि इऩ दोनों का रैसलमेनिया में मुकाबला देखने को मिले। क्रिस जैरिको का बैकस्टेज इंटरव्यू में साफ गुस्सा देखने को मिला। क्रिस ने कहा कि, मैं रैसलमेनिया में केविन ओवंस से बदला लेकर रहूंगा। मैं लोगों को दिखाउंगा कि असली केविन ओवंस कौन हैं। इस एपिसोड का शानदार लम्हा तब रहा जब सैथ रॉलिंस की वापसी हुआ। सैथ रॉलिंस ने वापसी करते हुए ट्रिपल एच को बुरी तरह पीटा। लेकिन अंत में एक बार फिर ट्रिपल एच ने वापसी करते हुए उनके घुटने को फिर बुरी तरह चोटिल कर दिया है।
( सैथ रॉलिंस की वापसी को पल-पल इंतजार कर रहे थे।)
( आज की रॉ बेहद खास थी। सैथ और ट्रिपल एच के बीच लड़ाई की खास जरूरत थी ।)
(शानदार एपिसोड के साथ शानदार सरप्राइज। )
( किसी को अब स्टैफनी मैकमैहन के हाथों में हैंडकफ्स लगानी पड़ेगीँ। )
(हमेशा रॉ की अथॉरिटी गलत स्टोरी लाइन तैयार करती है। यहीं वजह है कि स्मैकडाउन अच्छा रहता है।)
( डाना ब्रूक पर प्राउड फील हो रहा है। उन्होंने सभी को चौंका दिया।)
( आज की रॉ देखकर अब मैं अगले हफ्ते रॉ का इंतजार नहीं कर सकता हूं। )
( शॉन माइकल्स को देखना शानदार। )
( बांकी सब तो ठीक है लेकिन फिन बैलर को देखना चाहते है। फिन बैलर कब आएंगे ?)