रॉ के इस एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। रोमन रेंस का सैगमेंट देखा गया जबकि कंपनी ने दो दानव यानी ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग का शो का मेन इवेंट रखा गया हालांकि इस मैच के बाद रोमन भी वहां पहुंचे जिसको फैंस ने काफी पसंद किया। दूसरी ओर सैमी जेन और समोा जो की फिउड फिर देखने को मिला। सैमी और केविन का मैच होने जा रहा था तभी समोआ ने मैच से पहले उनपर अटैक कर दिया। इस झगड़े साफ हो रहा है कि रॉ की पीपीवी फास्टलेन में समोआ और सैमी का मैच होने वाला है। वहीं विमेंस डिवीजन में भी कई रोमांचक पल देखे गए। नाया जैक्स ने चैंपियन बनने काी इच्छा जाहिर की जबकि बेली की सेलिब्रेशन में स्टेफनी समेत शार्लेट ने दखल दिया। हालांकि विमेंस डिवीजन को स्टेफनी ने काफी रोमांचक बना दिया था। वहीं रोमन रेंस का मैच ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के खिलाफ हैंडीकैप मैच हुआ था, जिसका नजीता नहीं निकला लेकिन रोमन इस के बाद भी हावी दिखे। कुल मिलाकर इस एपिसोड को पंसद ही किया गया। नज़र डालिए इस धमाकेदार एपिसोड के बाद ट्विटर पर कैसी रही फैंस की प्रतिक्रिया
(स्ट्रोमैन ने इस बार सभी को हाैरान कर दिया)
(स्ट्रौमैन शानदार रहे, नए ओवंस को काफी पसंद किया गया जबकि शेमस-सिजेरो जबरदस्त थे )
( बेली असली चैंपियन हैं।)
(रॉ को सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और नए मैनेजर की जरुरत है। )
( पूरे रॉ को बी रैटिंग, कुछ अच्छे पल थे जबकि कुछ बेकार पल ,देखा जाए तो 3 घंटे के लिए रॉ सही थी।)
(कैसे रैसलमेनिया को न्यू डे होस्ट करने वाले है, कोई खास बात ?)
(रॉ अच्छी है लेकिन स्मैकडाउन बेहतर होती है।)
(बेली कभी अपना टाइटल नहीं देने वाली हैं।)
( नाया जैक्स भी चैंपियन बन सकती हैं बस एक मौका देना होगा।)