रॉ के इस एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। रोमन रेंस का सैगमेंट देखा गया जबकि कंपनी ने दो दानव यानी ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग का शो का मेन इवेंट रखा गया हालांकि इस मैच के बाद रोमन भी वहां पहुंचे जिसको फैंस ने काफी पसंद किया। दूसरी ओर सैमी जेन और समोा जो की फिउड फिर देखने को मिला। सैमी और केविन का मैच होने जा रहा था तभी समोआ ने मैच से पहले उनपर अटैक कर दिया। इस झगड़े साफ हो रहा है कि रॉ की पीपीवी फास्टलेन में समोआ और सैमी का मैच होने वाला है। वहीं विमेंस डिवीजन में भी कई रोमांचक पल देखे गए। नाया जैक्स ने चैंपियन बनने काी इच्छा जाहिर की जबकि बेली की सेलिब्रेशन में स्टेफनी समेत शार्लेट ने दखल दिया। हालांकि विमेंस डिवीजन को स्टेफनी ने काफी रोमांचक बना दिया था। वहीं रोमन रेंस का मैच ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के खिलाफ हैंडीकैप मैच हुआ था, जिसका नजीता नहीं निकला लेकिन रोमन इस के बाद भी हावी दिखे। कुल मिलाकर इस एपिसोड को पंसद ही किया गया। नज़र डालिए इस धमाकेदार एपिसोड के बाद ट्विटर पर कैसी रही फैंस की प्रतिक्रिया
Braun is impressive tonight ?#RAW#WWE
— Ryan (@keepinL4Dalive) February 21, 2017
(स्ट्रोमैन ने इस बार सभी को हाैरान कर दिया)
Pretty good #RAW tonight...Braun was definitely the Star, But I loved the "New Owens", The ladies, Sheamo/Cesaro and Handsome Rusev.. — Brandon Holeva (@HOVAAA) February 21, 2017
(स्ट्रौमैन शानदार रहे, नए ओवंस को काफी पसंद किया गया जबकि शेमस-सिजेरो जबरदस्त थे )
Bayley as champ baby! #Bayley#wwe#raw#huglife @ Staples Center https://t.co/25cMdPvg0Q
— Albert Avalos (@wizzurd22) February 21, 2017
( बेली असली चैंपियन हैं।)
#RAW needs Seth Rollins and Finn Balor back and a new GM and Commissioner. — Jason Kasper (@JasonKasper1994) February 21, 2017
(रॉ को सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और नए मैनेजर की जरुरत है। )
Overall #Raw a B rating. Some really good stuff and some bad filler but for three hours very good. #wwe
— Spit Cup (@SpitCup54) February 21, 2017
( पूरे रॉ को बी रैटिंग, कुछ अच्छे पल थे जबकि कुछ बेकार पल ,देखा जाए तो 3 घंटे के लिए रॉ सही थी।)
How is @NewDay hosting #Wrestlemania anything special? #Raw — LittleManLindsay (@LittleManLinds) February 21, 2017
(कैसे रैसलमेनिया को न्यू डे होस्ट करने वाले है, कोई खास बात ?)
@WWE#RAW was good but #SmackDownLIVE is still better.
— AuthorityWWEsux (@AuthorityWWEsux) February 21, 2017
(रॉ अच्छी है लेकिन स्मैकडाउन बेहतर होती है।)
HELL NO!!!!! My Girl @itsBayleyWWE Should Not Surrender The #RAW #WomensChampionship — Trey Mills 我是精英 (@DeltamaxMills88) February 21, 2017
(बेली कभी अपना टाइटल नहीं देने वाली हैं।)
Nia Jax should be Women's Champion. Give her a shot at the title. #WWE#RAW
— J. Wayne Williams (@jwwfantasywrite) February 21, 2017
( नाया जैक्स भी चैंपियन बन सकती हैं बस एक मौका देना होगा।)