रॉयल रंबल से पहले जिस एपिसोड की फैंस को उम्मीद थी रॉ का वैसा ही शो देखने को मिला। रॉ नाइट में फैंस को जहां गोल्डबर्ग का बैसब्री से इंतजार था वहीं दर्शकों को WWE ने ऐसे सरप्राइज दिए जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। पहले गोल्डबर्ग ने अपने इरादें साफ किए जबकि ब्रॉक लैसनर की भी एंट्री हो गई। दोनों एक साथ रिंग में सर्वाइवर सीरीज के बाद देखे गए, इतना ही नहीं फैंस को इन सब के बीच रिंग में अंडरटेकर की एंट्री भी देखने को मिली। यानी तीनों सुपरस्टार एक साथ रॉ के एपिसोड में रिंग में थे। ये नजारा दिलचस्प था जबकि यूएस टाइटल के लिए हुए रोमन और जैरिको के बीच मैच में भी काफी मजेदार चीजें देखने को मिली, जब रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन ओवंस को शार्क केज मैच में बंद कर दिया। रॉ में जो भी हुआ उसके बाद से रॉयल रंबल के लिए जोश ज्यादा बढ़ गया है, ऐसे में फैंस ने भी लंबे वक्त बाद रॉ को काफी पसंद किया। WWE रॉ के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं Ok #SDlive you will need #KurtAngle to hype the #RoyalRumble the same way that #Raw did.@WWE — Feo con gracia (@Carlosboshell) January 24, 2017 (स्मैकडाउन को अब कर्ट एंगल की जरुरत होगी तभी वो रॉ को पीछे छोड़ सकते है। ) Undertaker looks so out of shape :( #Raw — Rajdeep Maan (@Rajdeep316) January 24, 2017 (अंडरटेकर काफी अच्छे लग रहे थे।) The greatest ending to #Raw in Cleveland history & I missed it live bc of bad promotion. I found out hours before the event ?@VinceMcMahon — Hackk (@KushKillaB) January 24, 2017 (बहुत समय बाद रॉ का इतना अच्छा अंत देखा, ऐतिहासिक अंत) Tremendous #RAW?Loved all the matches? and the main event was LIT? Watching Undertaker,Lesnar & Goldberg at the same time is INCREDIBLE? — Nati Rosen (@nati_rosen) January 24, 2017 (सभी मैच शानदार रहे, लेकिन गोल्डबर्ग, अंडरटेकर और लैसनर को एक साथ देखना ज्यादा अच्छा था) An Epic Moment Where #Undertaker, #Goldberg & #BrockLesnar Shared The Same Ring#RoyalRumble#RAW {23rd Jan, 2017} pic.twitter.com/AcdZpFyTXn — Royal Rumble (@ConnectWWE) January 24, 2017 (एक यादगार लम्हा जब तीनों रिंग में थे।) #RAW was alright. The only good things about tonight's were Zayn vs Rollins and the ending. ✌️️ — leroy_the_smark (@sXe_forever) January 24, 2017 (रॉ अच्छी थी, सैमी और सैथ का मैच ज्यादा बेहतर था। ) #RAW CAN WE ALL JUST ADMIT THAT THE SEGMENT AFTER THE MATCH WAS FUNNY WITH @WWERomanReigns OWENS & JERICHO #USTitle? — MAGALI REZA (@MagaliReza) January 24, 2017 ( यूएस चैंपियनशिप के बाद का सैगमेंट मजेदार था. जिसमें रेंस, ओवंस और जैरिको थे) That being said I hope Charlotte retains till Mania. Full circle just saying! #RAW — DanniiSY (@DanniiSY) January 24, 2017 ( उम्मीद है रैसलमेनिया तक शार्लेट अपने खिताब को कायम रखेगी। ) @WWETheBigShow looks amazing. Best shape hes ever been in. He made @BraunStrowman look like a little bitch haha ???@WWE#RAW#RAWCleveland — Kyle smith (@Kylepsmith93) January 24, 2017 ( बिग शो काफी फिट दिख रहे थे, बिग शो ने स्ट्रोमैन को डरा दिया। )