फास्टलेन के बाद रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा, कुछ अच्छे मैच देखने को मिले जबकि रैसलमेनिया के लिए कुछ मैचों का एलान हुआ। क्रिस जैरिको और केविन ओवंस की दुश्मनी देखने को मिली , जबकि समोआ जो के खिलाफ जैरिको को मैच खेलना पड़ा। इतना ही नहीं विमेंस डिवीजन साशा बैंक्स और बेली का मैच हुआ। इन सबके अलवा ये दिखाया गया कि कैसे सैथ रॉलिंस अपनी चोट से ठीक हो रहे हो और कैसे रिहैब में फिटनेस कर रहे है। इससे देखकर लग रहा है कि वो जल्द वापसी कर लेंगे और ग्रैंड स्टेज पर मैच लड़ सकते है। वहीं ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग को एफ-5 मारा और रिंग से चले गए। इस एपिसोड का शानदार लम्हा तब रहा जब ब्रॉन स्ट्रोमैन फास्टलेन में मिली रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद रिंग में आए और रोमन को बुला रहे थे , तभी अचानाक से अंडरटेकर का म्यूजिक बज गया और वो रिंग में आ गए, जिसे देखकर स्ट्रोमैन रिंग से बाहर चले गए हालांकि रोमन ने फिर एंट्री की लेकिन वो उन्हें डेडमैन के खिलाफ काफी महंगी साबित हुई।
(अच्छा एपिसोड, टेकर, गोल्डबर्ग, जैरिको , साशा बैंक्स ने बेली को हराया देखा जाए तो ठीक है। )
(रेंस का म्यूजिक बजा और अचानक से अंडरटेकर का म्यूजिक बजा ये काफी अच्छा था। )
( रैसलमेनिया के लिए मान लिया जाए अंडरटेकर Vs रोमन रेंस )
(गोल्डबर्ग और लैसनर का सैगमेंट अच्छा था, कुछ सालों बाद हील देखने को मिली। )
(रैसलमेनिया में रोमन रेंस हरा देंगे अंडरटेकर को )
( यकीन नहीं होता की पीपीवी से ज्यादा बेहतर दिखी आज की रॉ )
(सही में आज की रॉ काफी शानदार थी।)
( रॉ ने अच्छा काम किया, देखना होगा कि स्मैकडाउन में क्या होता है।)
( रॉ काफी मजेदार थी, खासतौर पर अंडरटेकर का चोकस्लेम)
(फास्टलेन से ज्यादा अच्छी थी रॉ )
(उम्मीद है कि रोमन रेंस रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हरा दे)