फास्टलेन के बाद रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा, कुछ अच्छे मैच देखने को मिले जबकि रैसलमेनिया के लिए कुछ मैचों का एलान हुआ। क्रिस जैरिको और केविन ओवंस की दुश्मनी देखने को मिली , जबकि समोआ जो के खिलाफ जैरिको को मैच खेलना पड़ा। इतना ही नहीं विमेंस डिवीजन साशा बैंक्स और बेली का मैच हुआ। इन सबके अलवा ये दिखाया गया कि कैसे सैथ रॉलिंस अपनी चोट से ठीक हो रहे हो और कैसे रिहैब में फिटनेस कर रहे है। इससे देखकर लग रहा है कि वो जल्द वापसी कर लेंगे और ग्रैंड स्टेज पर मैच लड़ सकते है। वहीं ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग को एफ-5 मारा और रिंग से चले गए। इस एपिसोड का शानदार लम्हा तब रहा जब ब्रॉन स्ट्रोमैन फास्टलेन में मिली रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद रिंग में आए और रोमन को बुला रहे थे , तभी अचानाक से अंडरटेकर का म्यूजिक बज गया और वो रिंग में आ गए, जिसे देखकर स्ट्रोमैन रिंग से बाहर चले गए हालांकि रोमन ने फिर एंट्री की लेकिन वो उन्हें डेडमैन के खिलाफ काफी महंगी साबित हुई। #wwe #raw was great imo, taker, goldberg, y2j vs ko comfirmed, sasha beat bayley. hope next week is better since it will be live in detroit — Alex Miller (@evilhomer12345) March 7, 2017 (अच्छा एपिसोड, टेकर, गोल्डबर्ग, जैरिको , साशा बैंक्स ने बेली को हराया देखा जाए तो ठीक है। ) Reigns music hit and suddenly the Undertaker and then the reverse!! Great #RAW — Mr Tweet. (@rajeswar_nayak) March 7, 2017 (रेंस का म्यूजिक बजा और अचानक से अंडरटेकर का म्यूजिक बजा ये काफी अच्छा था। ) soooooo I assume it would be Roman vs Taker at wrestlemania #RAW #wwe — AISHA (@aishaventour) March 7, 2017 ( रैसलमेनिया के लिए मान लिया जाए अंडरटेकर Vs रोमन रेंस ) The Lesnar/Goldberg confrontation was real good. First time in years they have something that feels like a Mania main event #RAW — John (@HussHuss) March 7, 2017 (गोल्डबर्ग और लैसनर का सैगमेंट अच्छा था, कुछ सालों बाद हील देखने को मिली। ) Roman Reigns will beat The Undertaker at #Wrestlemania ... #RAW — S. Marks (@shas832) March 7, 2017 (रैसलमेनिया में रोमन रेंस हरा देंगे अंडरटेकर को ) I can't believe #RAW was actually fantastic tonight. At least they made up for that shit PPV last night — babyfaced heel (@kickrocks_petey) March 7, 2017 ( यकीन नहीं होता की पीपीवी से ज्यादा बेहतर दिखी आज की रॉ ) #RAW was actually pretty good tonight. — Tristan McCracken (@BC_Wrestle) March 7, 2017 (सही में आज की रॉ काफी शानदार थी।) Raw has exceeded my expectations tonight just wow....lets see wat smackdown got to offer tomorrow #raw — ImJustThatGuy (@blazzinALLday19) March 7, 2017 ( रॉ ने अच्छा काम किया, देखना होगा कि स्मैकडाउन में क्या होता है।) @BennettWWE#Raw was fantastic tonight especially with that Undertaker Chokeslam — David Offerman (@DavidOfferman1) March 7, 2017 ( रॉ काफी मजेदार थी, खासतौर पर अंडरटेकर का चोकस्लेम) #Raw is way better than #wwefastlane — Adam (@InfennonLabs) March 7, 2017 (फास्टलेन से ज्यादा अच्छी थी रॉ ) I hope Roman destroys the Undertaker. #RAW#Wrestlemania — NeL (@bignel__) March 7, 2017 (उम्मीद है कि रोमन रेंस रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हरा दे)