जैसा की सभी को उम्मीद थी कि आज मिक फोली के साथ जरूर कुछ ना कुछ होगा। हुआ भी वैसा ही। स्टैफनी मैकमैहन ने उन्हें कंपनी से निकाल दिया है। आज हुए रॉ के पहले सैगमेंट में मिक फोली आए, और उन्होंने एक लैटर निकालकर पढ़ा। जिसमें लिखा था कि ट्रिपल एच के साथ जो मैंने किया उसके लिए मैं मांफी मांगता हूं। अंत में मिक फोली ने कहा कि ये मुझे स्टैफनी ने कहा। लेकिन मैं ये सब नहीं करूंगा। इसके बाद स्टैफनी आई, और उन्होंने सीधे उन्हें कंपनी से फायर करने का एलान कर दिया। हालांकि इसके बाद सैमी जेन भी उन्हें बचाने आए। सैमी ने स्टैफनी से कहा की वो गलत कर रही है। लेकिन स्टैफनी पर कोई असर नहीं पड़ा। मिक फोली के जाने के बाद बैकस्टेज में भी कई सुपरस्टार निराश नजर आते हुए दिखे। क्योंकि मिक फोली ने जनरल मैनेजर रहते हुए काफी अच्छा काम किया था। अब फैंस के दिल में सिर्फ एक ही बात है कि रॉ का अगला जनरल मैनजेर कौन होगा। कुछ लोगों ने ट्विटर पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की। @WWESheamus@WWE Without @RealMickFoley Raw will be worst ? — Røhítíàñ Sàíyàm? (@saiyam_diwaker) March 21, 2017 (मिक फोली के बिना रॉ में अब गंदा लगेगा) @Hornetssuperfan@WWESheamus@WWE@RealMickFoley@StephMcMahon yep they are gonna send the raw down the drain — StuartEMcGowan (@StuartEMcGowan) March 21, 2017 (ये काम कर के इन्होंने रॉ को नीचे गिरा दिया है) @WWESheamus@WWECesaro@RealMickFoley This isn't "real life"..is it?!? Mick's coming back; it's just a @WWE storyline.. right?!? Uggg...? — Gina Jac (@Gina7J) March 21, 2017 (ये रीयल नहीं है सिर्फ एक स्टोरीलाइन है। सुपरस्टार मिक फोली फिर वापस आएंगे) @WWESheamus@RealMickFoley One of the best in the business. #ThankYouMick. — Tiffany (@Tiffanydiva31) March 21, 2017 (बिजनेस के लिए फोली से अच्छा कोई नहीं) #ThankYouMickFoley for everything you did for #RAW. @WWESheamus@RealMickFoley — Waraka Saki ⚡️ (@iamwbis) March 21, 2017 (आपने रॉ में रहते हुए कंपनी के लिए सब कुछ किया। इससे अच्छी बात कुछ नहीं है) @WWESheamus@RealMickFoley You will be missed — Sierra Hill (@cece_72370) March 21, 2017 (हम आपको हमेशा याद करेंगे।) @WWESheamus @RealMickFoley Mr. McMahon should fire Stephanie and see how she likes it I would pay for that. — Andrew Ingram -shaw (@shaw_ingram) March 21, 2017 (स्टैफनी और विंस ने ये गलत किया है। इसके लिए उन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी।) @WWESheamus @RealMickFoley Get the titles back and make him proud. — Duthox (@Duthox_) March 21, 2017