जैसा की सभी को उम्मीद थी कि आज मिक फोली के साथ जरूर कुछ ना कुछ होगा। हुआ भी वैसा ही। स्टैफनी मैकमैहन ने उन्हें कंपनी से निकाल दिया है। आज हुए रॉ के पहले सैगमेंट में मिक फोली आए, और उन्होंने एक लैटर निकालकर पढ़ा। जिसमें लिखा था कि ट्रिपल एच के साथ जो मैंने किया उसके लिए मैं मांफी मांगता हूं। अंत में मिक फोली ने कहा कि ये मुझे स्टैफनी ने कहा। लेकिन मैं ये सब नहीं करूंगा। इसके बाद स्टैफनी आई, और उन्होंने सीधे उन्हें कंपनी से फायर करने का एलान कर दिया। हालांकि इसके बाद सैमी जेन भी उन्हें बचाने आए। सैमी ने स्टैफनी से कहा की वो गलत कर रही है। लेकिन स्टैफनी पर कोई असर नहीं पड़ा। मिक फोली के जाने के बाद बैकस्टेज में भी कई सुपरस्टार निराश नजर आते हुए दिखे। क्योंकि मिक फोली ने जनरल मैनेजर रहते हुए काफी अच्छा काम किया था। अब फैंस के दिल में सिर्फ एक ही बात है कि रॉ का अगला जनरल मैनजेर कौन होगा। कुछ लोगों ने ट्विटर पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की।
(मिक फोली के बिना रॉ में अब गंदा लगेगा)
(ये काम कर के इन्होंने रॉ को नीचे गिरा दिया है)
(ये रीयल नहीं है सिर्फ एक स्टोरीलाइन है। सुपरस्टार मिक फोली फिर वापस आएंगे)
(बिजनेस के लिए फोली से अच्छा कोई नहीं)
(आपने रॉ में रहते हुए कंपनी के लिए सब कुछ किया। इससे अच्छी बात कुछ नहीं है)
(हम आपको हमेशा याद करेंगे।)
(स्टैफनी और विंस ने ये गलत किया है। इसके लिए उन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी।)