रॉ (Raw) का एपिसोड उतना खास नहीं रहा। एपिसोड में ज्यादा खास चीज़ें देखने को नहीं मिली। WWE ने कुछ मौकों पर प्रभावित किया लेकिन शो के दौरान ज्यादातर चीज़ें निराशाजनक साबित हुई थी। फैंस भी इस एपिसोड को लेकर निराश दिखाई दिए। पिछले कुछ एपिसोड को देखकर लग रहा था कि Raw का यह एपिसोड शानदार रहेगा। WWE ने उम्मीद के अनुसार एपिसोड बुक नहीं किया और फैंस को भी यह चीज़ पसंद नहीं आई। सभी की प्रतिक्रियाएं Raw को लेकर अलग-अलग रही। हर कोई ट्विटर पर रेड ब्रांड के शो से निराश होने को लेकर बात कर रहा था। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करने वाले हैं। WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:Don't get me wrong I will always be a #WWE fan but i will admit Raw does suck. And they're suppose to come to Houston in october. If there show doesn't get better, I'm not going to buy tickets #WWERaw— Sean_daniel98 (@SeanDaniel98) July 27, 2021(मुझे गलत मत समझना, मैं हमेशा ही WWE का फैन रहूंगा लेकिन मैं कहूंगा कि Raw का एपिसोड बकवास रहता है। और वो अक्टूबर में ह्यूस्टन आने वाले हैं। अगर शो बेहतर नहीं होंगे तो मैं टिकट्स नहीं खरीदने वाला हूँ।)RAW was Wack. I'm sorry for the fans who looked forward to a good show. The talent did their best with what was given to them but whomever writes and books this show needs to be FIRED immediately. #WWERaw— Frustrated Fanbase (@DatBoyMo629) July 27, 2021(Raw का एपिसोड अजीब था। मैं उन लोगों के लिए माफी मांगता हूँ जो अच्छे शो की उम्मीद कर रहे रहे थे। टैलेंट को जो भी दिया गया, उन्होंने अपनी ओर से सबसे अच्छा काम किया लेकिन जो भी इस शो को लिखता और बुक करता है, उसे इसी वक्त फायर करने की जरूरत है।)WWE, whom used to be known for booking a top babyface, has seemingly forgotten how to book a babyface.It doesn't make sense. #WWERAW #RAW— Coffey (@Skelemania) July 27, 2021(WWE, जिसे टॉप बेबीफेस को बुक करने के लिए जाना जाता है, वो अब पूरी तरह भूल गए हैं कि एक बेबीफेस को कैसे बुक किया जाता है। इसका कोई अर्थ नहीं बनता।)What was the point of Karion Kross losing to Jeff Hardy last week? #WWERAW— OG (@TheRealestPG) July 27, 2021(कैरियन क्रॉस का जैफ हार्डी से पिछले हफ्ते हारने का क्या अर्थ था?)Nikki Ash character is a joke #WWERaw 🤷🏻‍♂️— Vic (@IAmVic23) July 27, 2021(निकी A.S.H का कैरेक्टर एक मजाक है।)This show makes me so mad sometimes. U hope it gets better?....but man.#WWERaw— TT #HitRowSummer (@TimmyBToofless) July 27, 2021(यह शो मुझे कई बार गुस्सा दिला देता है। आपको उम्मीद है कि यह बेहतर होगा? लेकिन।)#WWERaw is in desperate need of Becky Lynch— Christian Joel (@IAmKingSlater) July 27, 2021(Raw को बैकी लिंच की काफी जरूरत है।)#WWERaw is a joke. It’s so difficult to watch. Bad Storylines, it needs a complete revamp and it needs to be 2 hours.— TuellDaddy (@DarthTuell) July 27, 2021(Raw एक मजाक है। इसे देखना काफी मुश्किल है। खराब स्टोरीलाइंस, इसमें पूरी तरह बदलाव करने और 2 घंटे का होने की जरूरत है।)i had hoped #WWERaw would be better when the fans came back well unfortunately that's not the case— TheStevenGuerin (@guerin_the) July 27, 2021(मैंने उम्मीद की थी कि Raw फैंस की वापसी के बाद बेहतर होगा। दुर्भाग्यवश ऐसा कुछ नहीं है।)