Raw: WWE Raw का एपिसोड बढ़िया साबित हुआ। WWE ने इस एपिसोड में जबरदस्त मैचों का आयोजन किया वहीं सैगमेंट्स भी देखने लायक रहे। शो के दौरान WWE दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) नजर आईं। साथ ही ऐज (Edge) ने एक जबरदस्त मैच लड़ा और 12 साल बाद वो अपने होमटाउन में फैंस का मनोरंजन करते हुए दिखाई दिए। इस शो के दौरान जॉनी गार्गानो का रिटर्न हुआ और यह फैंस के बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। इसके अलावा फैंस ने ट्रिश स्ट्रेटस और ऐज को लेकर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी। इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को मिली फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालने वाले हैं। WWE Raw को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएंCONNER 🇨🇦@WrestleConner@WWE @trishstratuscom She NEVER ages, man.One more match please. #WWERaw4@WWE @trishstratuscom She NEVER ages, man.One more match please. #WWERaw https://t.co/vlsaHwlYBS(ट्रिश स्ट्रेटस की उम्र कभी नहीं बढ़ती। कृपया एक और मैच दे दीजिए।)Wiseman@cichatirto@WWE @trishstratuscom No one has come close to trish in terms of mic skills and just her overall charisma. This is why she's better than Cm punk.331@WWE @trishstratuscom No one has come close to trish in terms of mic skills and just her overall charisma. This is why she's better than Cm punk.(माइक स्किल्स और प्रतिभा के मामले में कोई भी ट्रिश स्ट्रेटस के करीब नहीं आता है। इसी वजह से वो सीएम पंक से बेहतर हैं।)Mark Rouleau@EmbraceNextThe main reason I watch #WWERaw is @fightbobby. Absolutely amazing performer.The main reason I watch #WWERaw is @fightbobby. Absolutely amazing performer.(मैं बॉबी लैश्ले के कारण मुख्य रूप से Raw देखता हूँ। वो एक जबरदस्त प्रतियोगी हैं।)Ana Melany Amaya 🤍🖤🤍🖤🌹💜🌷🤎 🌼💌@AnaMelanyAmaya2Kevin Owen vs Chad gable, gave a solid match!#WWERawKevin Owen vs Chad gable, gave a solid match!#WWERaw(केविन ओवेंस और चैड गेबल ने एक तगड़ा मैच दिया।)Lando@Landongagne_19#wweraw having less segmants and longer matches 🏼🏼#wweraw having less segmants and longer matches 👌🏼🙏🏼(Raw के एपिसोड में कम सैगमेंट्स और लंबे मैच देखने को मिल रहे हैं।)Wrestle Thoughts@Wrestle__takesJohnny Wrestling returning to WWE is huge for them. Normally this is the time where I worry that a talent of this magnitude is going to be used properly but I don't need to this time because @TripleH is booking the show. #WWERAWJohnny Wrestling returning to WWE is huge for them. Normally this is the time where I worry that a talent of this magnitude is going to be used properly but I don't need to this time because @TripleH is booking the show. #WWERAW(जॉनी गार्गानो का WWE में वापसी करना उनके लिए बड़ी चीज़ है। अमूमन यह एक ऐसा समय रहता है जहां मुझे चिंता रहती है कि इस तरह के टैलेंट का सही तरह से उपयोग होगा या नहीं लेकिन मुझे अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ट्रिपल एच शो को बुक कर रहे हैं।)GHWWEFAN23@GHWWEFAN23wow what a great #WWERaw tonight and Hell yes @JohnnyGargano has come home to @WWE and its awesomewow what a great #WWERaw tonight and Hell yes @JohnnyGargano has come home to @WWE and its awesome(वाओ, आज क्या बेहतरीन Raw का एपिसोड देखने को मिला। हाँ, जॉनी गार्गानो अपने घर WWE में वापस आ गए हैं और यह शानदार चीज़ है।)Kimani Lerome Henry@KimanileromeHWhat i cannot believe Johnny Gargano has return to wwe. This is so awesome.#WWERawWhat i cannot believe Johnny Gargano has return to wwe. This is so awesome.#WWERaw https://t.co/Cl48TNtjIp(क्या? मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि जॉनी गार्गानो की WWE में वापसी हो गई है। यह काफी शानदार चीज़ है।)🤖@JPS86_Edge wins! 🤘🏽Ten years. Edge didn’t miss a beat. Awesome match. What a battle! #WWERaw | #EdgeVsPriest2Edge wins! 🤘🏽Ten years. Edge didn’t miss a beat. Awesome match. What a battle! #WWERaw | #EdgeVsPriest(ऐज की जीत हुई। 10 साल बाद भी ऐज किसी चीज़ में पीछे नहीं हैं। मैच शानदार था। एक जबरदस्त जंग देखने को मिली।)Book It Vince! at #WWERaw in Toronto! 🇨🇦@BookItVincePodThank you Edge!#WWERaw #WWEToronto31Thank you Edge!#WWERaw #WWEToronto https://t.co/TMrckY4lR0(ऐज को धन्यवाद!)Frank Dinardo 🇺🇸 🏳️‍🌈@fjdinardoGreat match between Priest and Edge. #WWERawGreat match between Priest and Edge. #WWERaw(ऐज और डेमियन प्रीस्ट के बीच एक बेहतरीन मैच देखने को मिला।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।