(लैश्ले ने पिछली रात जीत दर्ज की अब अगले हफ्ते रेंस जीत सकते हैं। लेकिन स्ट्रोमैन समरस्लैम में ब्रीफकेस को कैश कर सकते हैं)
(समरस्लैम में पक्का रेंस , लैश्ले और लैसनर का ट्रिपल थ्रेट होगा। )
(कोई फर्क नहीं पड़ता कि समरस्लैम में लैसनर के खिलाफ कौन होता है लेकिन मुझे यकीन है कि स्ट्रोमैन ब्रीफकेस को कैश करेंगे )
(रोमन रेंस और लैश्ले ने अपने अपने मैच जीत कर नंबर वन कंटेंडर के लिए मैच हासिल कर लिया है। मुझे लगता है कि लैसनर इस मैच में दखल देंगे और ये समरस्लैम में ट्रिपल थ्रेट हो जाएगा। )
(ऐसा लगा रहा है कि लैश्ले और रेंस का मैच अगले हफ्ते ड्रॉ होगा। )
(रॉ अच्छी थी, ड्रू और इलायस ने अच्छा किया जबकि सारा लोगन को पुश मिल गया है। )
(रोमन रेंस ये तुम्हारा यार्ड है। )
(लैश्ले बनाम रेंस और विजेता करेगा लैसनर का सामना । पक्का विंस मैकमैहन अपने रोमांच के लिए ये स्टोरी लिख रहे हैं। रोमन रेंस लगातार मैच हार रहे हैं उसके बाद भी उन्हें मौका दिया जा रहा है। )
(रोमन रेंस ने कहा कि उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप से मतलब नहीं है , काफी अच्छा लिखा गया है। )