WWE फैंस को मंडे नाइट रॉ में कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिले। सबसे बड़ी बात रही कि आज के मंडे नाइट रॉ में कुछ बड़े एलान किया। द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने रिंग में आकर गोल्डबर्ग को मैच के लिए चैलेंज किया। स्टैफनी मैकमैहन और रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने एलान किया कि साशा और शार्लेट के बीच हैल इन ए सैल में होने वाला मैच सैल के अंदर होगा। ये पहला मौका होगा जब 2 महिला रैसलर सैल के अंदर मैच लड़ेंगे। क्रिस जैरिको ने हैल इन ए सैल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में शामिल होने के मौका गंवाया। सुपरस्टार्स और फैंस ने रॉ को लेकर ट्विटर पर अपनी बातें रखी। साशा Vs शार्लेट के बीच हैल इन ए सैल मैच की सबसे ज्यादा बात हुई। WWE रॉ के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं: #TheBoss @SashaBanksWWE and #TheGuy .. you can't top that baby. #AhYeszir https://t.co/2A1u1eqE1v — Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 11, 2016 (द बॉस और द गाए, इन दोनों से पार पाना बहुत मुश्किल है) Thanks @IAmJericho. Like a badge of honor on the road to reclamation. #HIAC awaits...count me down. pic.twitter.com/nWN0ZzfpNf — Seth Rollins (@WWERollins) October 11, 2016 (थैंक्यू क्रिस जैरिको...टाइटल पाने के लिए ये चोट के सम्मान की तरह है) Thank you @davidalanstyle for putting me on @IAmJericho's #CoolestSuitsInTheWorld list! Custom #FoleyFashion pic.twitter.com/G63zFZIQ0a — Mick Foley (@RealMickFoley) October 11, 2016 What a night! Women's Hell in a Cell match!! So amazing! Loving how the women of WWE keep making history! N #RAW #WomensRevolution — Nikki & Brie (@BellaTwins) October 11, 2016 (विमेंस हैल इन ए सैल मैच, इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता) I am the best dressed GM in the @WWE.The other 2 could spend a million $ on clothes and still look like they are homeless.Scruffy tramps. — William Regal (@RealKingRegal) October 11, 2016 (मैं WWE का सबसे अच्छा ड्रैस्ड जनरल मैनेजर हूं, बाकी 2 कपड़ों पर हजारों डॉलर खर्च करने के बाद भी बेघर जैसे लगते हैं) Sasha and Charlotte? In Hell In A Cell?? For the Women's Championship??!! Thank you @RealMickFoley & @StephMcMahon ?????? — Cathy Kelley (@catherinekelley) October 11, 2016 (हैल इन ए सैल विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा vs शार्लेट, थैंक्यू मिक फोली और स्टैफनी मैकमैहन) Me when Goldberg comes back next week on #Raw pic.twitter.com/uH9ACGBZ1U — Graham Matthews (@WrestleRant) October 11, 2016 (गोल्डबर्ग के अगले हफ्ते रॉ में आने को लेकर मेरा रिएक्शन) Tonight was 10 years in the making. Tonight I was a @WWE Superstar. #RAW — Ariya Daivari (@AriyaDaivari411) October 11, 2016 (10 साल की कड़ी मेहनत के बाद आज मैं WWE सुपरस्टार बन ही गया) BREAKING NEWS Stone Cold Steve Austin shares his thoughts on another Brock Lesnar vs Goldberg match. #Raw #WWE pic.twitter.com/pjC1ND9T1t — The Fan's Podcast (@TheFansPodcast) October 11, 2016 (ब्रॉक लैसनर Vs गोल्डबर्ग के मैच को लेकर स्टोन कोल्ड ने कुछ इस तरह अपने विचार प्रकट किए) That was a pretty awesome ending from Sasha Banks and Roman Reigns. ??? #RAW — Markell Bailey (@tenorbuds) October 11, 2016 (साशा बैंक्स और रोमन रेंस के मैच की काफी अच्छी एंडिंग थी) When Sasha Banks' music hits. #WWE #RAW pic.twitter.com/H1IEbKswcr — NoDQ.com - WWE News (@nodqdotcom) October 11, 2016 (जब भी साशा बैंक्स का म्यूजिक बजता है तो...) Nothing beats this ? #RAW pic.twitter.com/l4Rj4pTpmv — Noelle Foley (@NoelleFoley) October 11, 2016 (इन्हें कोई नहीं पछाड़ सकता) Hmm...#HIAC featuring @SashaBanksWWE vs @MsCharlotteWWE inside unforgiving steel is challenging as hell no matter the gender. #Raw — Jim Ross (@JRsBBQ) October 11, 2016 (भले ही कोई भी रैसलर हो, हैल इन ए सैल मैच काफी चैलेंजिग होते हैं) Sasha mentions Eddie Guerrero. Crowd chants "Eddie!" #WWE #RAW pic.twitter.com/OI7YbKtXcU — NoDQ.com - WWE News (@nodqdotcom) October 11, 2016