सर्वाइवर सीरीज से पहले आखिरी रॉ न्यूयॉर्क के बफैलो में हुआ। आज की रॉ सबसे ज्यादा खास इसलिए थी कि क्योंकि आज फैंस को रिंग में एक साथ ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग देखने को मिले। दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गोल्डबर्ग और पॉल हेमन के बीच अच्छा प्रोमो देखने को मिला। रॉ के आखिर सैगमेंट में डैनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन आए और अपने साथ स्मैकडाउन के 5 स्टार्स को भी लेकर आए। रॉ और स्मैकडाउन के स्टार्स के बीच फाइट देखने को मिली। गोल्डबर्ग-ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट और रॉ-स्मैकडाउन के स्टार्स के बीच फाइट की ट्विटर पर काफी चर्चा रही। Thought @IAmJericho and I were cool, but guess he's mad I'm true #teamblue so he put me on the list ); — James Ellsworth (@realellsworth) November 15, 2016 (मुझे लगा कि मैं और जैरिको काफी कूल हैं। लेकिन वो पागल है, उसने मुझे लिस्ट में डाल दिया) For the 2nd week in a row, I've shown the world that I'm so good I can beat people in my sleep. #RAW #TheMan #THEChamp #Hashtag — Kevin Owens (@FightOwensFight) November 15, 2016 (लगातार 2 हफ्तों से मैंने साबित किया है कि मैं कितना अच्छा हूं और लोगों को सपने में भी पीट सकता हूं) My dad's dance moves ?????????? #RAW — Noelle Foley (@NoelleFoley) November 15, 2016 (मेरे डैड मिक फोली के शानदार डांस मूव्स) LMAO! Seth stole Bray Wyatt's hat at the end of RAW tonight. #WWE #RAW pic.twitter.com/5HS3cpqXSm — WrassleClub (@Wrassle_Club) November 15, 2016 (आज की रॉ खत्म होने के बाद सैथ रॉलिंस ने ब्रे वायट की हैट चुरा ली) SIN CARA, THE UNDEFEATED BACKSTAGE LUCHADOR #RAW — BROKEN Viper Blue (@PTOAerialist) November 15, 2016 (सिनकारा, बैकस्टेज फाइट में कभी नहीं हारे) A true heel knows theres ALWAYS a time and a place to take a step back. That was the time and the place. ? #GoldbergVsBrock #RAW — Bubba Ray Dudley (@bullyray5150) November 15, 2016 (एक अच्छा हील जानता है कि कब सही कदम उठाने का समय है) BREAKING NEWS: @realellsworth JUST MADE THE LIST! #RAW #SurvivorSeries @IAmJericho pic.twitter.com/ONglI3p0AC — WWE (@WWE) November 15, 2016 (क्रिस जैरिको की लिस्ट में शामिल हुए जेम्स एल्सवर्थ) I like how even on their own show, the #Raw guys are booed against the Smackdown guys. The fans know what the better show is. — Jason Solomon (@solomonster) November 15, 2016 (शो के स्टार्स को अपने ही शो में स्मैकडाउन स्टार्स के आगे बू का सामना करना पड़ा। फैंस जानते हैं कि कौन बेहतर है) Reigns & Rollins stand tall over the brand Champion. Makes sense #Raw — #DELETED JD (@JDfromNY206) November 15, 2016 (दोनों ब्रैंड के चैंपियन से ज्यााद रोमन रेंस, सैथ का दबदबा रहा) Did AJ Styles just say SugarTit?! ? Savage. #RAW — Noelle Foley (@NoelleFoley) November 15, 2016 (क्या एजे स्टाइल्स ने गलत शब्द का इस्तेमाल किया) Braun Strowman and Bray Wyatt confrontation now .... Jesus, so much story behind this match. #RAW @WWE — Dalyxman (@Dalyxman_World) November 15, 2016 (ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट, इस स्टोरीलाइन में काफी जान है) Goldberg vs. Lesnar is the only match I'm watching this Sunday. #RAW — Sid Vicious (@TheSidEudy) November 15, 2016 (सर्वाइवर सीरीज़ में सिर्फ गोल्डबर्ग- ब्रॉक लैसनर के मैच को ही देखूंगा)