WWE मंडे नाइट रॉ के आज के एपिसोड में काफी सारे मैच देखने को मिले। शो का अंत काफी चौंकाने वाला रहा, जब सैथ रॉलिंस-रोमन बनाम केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पहले रोमन रेंस पर अटैक किया और बाद में सैथ रॉलिंस को भी मारा। इसके अलावा शार्लेट और बेली, साशा बैंक्स और नाया जैक्स की दुश्मनी भी शुरु हुई। मिक फोली ने केज में बंद करकर क्रिस जैरिको को हवा में लटका दिया, जिसे देखकर फैंस को काफी मजा आया। WWE रॉ के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं:
(केविन ओवंस के वन लाइनर्स काफी अच्छे थे)
(ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ का सबसे वैल्यूबल रैसलर था)
(ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा रोमन-सैथ पर अटैक के बाद नई लडाई की शुरुआत होगी)
(मुझे कभी नहीं लगा था कि WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को इतना आगे तक लेकर आएगी)
(विंस मैकमैहन को लगता है कि छोटे रैसलर बड़े रैसलरों द्वारा मार खाने के लिए ही हैं)
(वजन घटाने के बाद मिक फोली अच्छे लग रहे हैं)
(नेविल किस बात को लेकर इतना गुस्सा है? उनको लाइफ में थोडे बॉलीवुड म्यूजिक और बटर चिकन की जरुरत है)